विशेष : संघ परिवार के खिलाफ बनेगा ‘परिवारों का संघ’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

विशेष : संघ परिवार के खिलाफ बनेगा ‘परिवारों का संघ’

किशनगंज में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संघ परिवार की नीति और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार पर मंथन हुआ तो राजगीर में राजद के राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में ‘परिवारों का संघ’ बनाने की वकालत की गयी। राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर राजद प्रमुख लालू यादव ने घोषणा की कि 27 अगस्‍त को पटना में भाजपा विरोधी दलों की रैली होगी, जिसमें भाजपा विरोधी विभिन्‍न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।





anti-rss-ajenda
राजनीतिक गलियारे में मान्‍यता रही है कि आरएसएस यानी संघ परिवार की पार्टी भाजपा है। संघ की नीतियों और कार्यक्रमों को व्‍यावहारिक रूप देने का काम भाजपा करती है। भाजपा नेता इससे इंकार भी नहीं करते हैं। जबकि भाजपा विरोधी भाजपा के इसी राजनीतिक चरित्र को चुनावी मुद्दा बनाते रहे हैं। विभिन्‍न राज्‍यों में भाजपा की बढ़ती ताकत ने भाजपा विरोधी दलों को सचेत कर दिया है और ये दल एक मंच पर आने को बेचैन हैं।

‘बिना परिवार’ वालों की बड़ी भूमिका
इसी बेचैनी ने संघ परिवार के खिलाफ परिवारों का संघ बनाने को विवश कर दिया है। दरअसल लालू यादव परिवारों का संघ बनाने की कोशिश में जुट गये हैं। परिवार के इस संघ में गांधी परिवार, लालू परिवार, मुलायम परिवार, चौटाला परिवार, देवगौड़ा परिवार, अजीत परिवार, करुणानिधि परिवार के समेत कई भुले-भटके परिवार इसमें शामिल होंगे। इसमें ‘बिना परिवार’ वाले लोग भी शामिल होंगे। इस महासंघ में मायावती, नीतीश कुमार, शरद यादव, ममता बनर्जी जैसे नेता भी शामिल होंगे। इसका वास्‍तविक स्‍वरूप कैसा होगा, यह आने वाला समय बताएगा। लेकिन इतना तय हो गया है कि अगले कई दशकों तक भारतीय राजनीति संघ परिवार बनाम ‘परिवारों का संघ’ के आसपास ही घुमेगी।




साभार : वीरेंदर यादव 

कोई टिप्पणी नहीं: