गुवाहाटी, 26 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने धौला-सादिया पुल को आज राष्ट्र को समर्पित किया और एशिया के इस सबसे लम्बे पुल का नाम महान संगीतकार भूपेन हजारिका के नाम पर रखने की घोषणा की। श्री मोदी ने 9.15 किलोमीटर लम्बे पुल काे राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि सरकार ने इस पुल का नाम धरती पुत्र और महान गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि श्री हजारिका ने संगीत के माध्यम से ब्रह्मपुत्र की ख्याति को दुनिया भर में पहुंचाया था। लगभग 2050 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ेगा और इससे दोनों राज्यों के लोगों के आवागमन में समय की काफी बचत होगी तथा प्रतिदिन 10 लाख रुपये का ईंधन बचेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पुल की परिकल्पना अटल बिहारी वाजयेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान की गयी थी लेकिन इस पर काम 2011 से शुरू हो पाया। श्री मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा कुछ प्रमुख लोगों ने पुल पर कुछ देर के लिए चहल कदमी की और फोटो भी खिंचवाये।
शनिवार, 27 मई 2017
एशिया का सबसे लंबा पुल भूपेन हजारिका के नाम पर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें