पटना, 28 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य सचिव एवं विधान परिषद सदस्य बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई, 2017 को 4 बजे अपराह्न आइ.एम.ए. हाॅल, पटना में आयोजित की गई है। यह जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव इन्दूभूषण वर्मा ने दी। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के लिए पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह द्वारा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, महासचिव को आमंत्रण भेजा गया है। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का॰ नागेन्द्र नाथ ओझा एवं का॰ गया सिंह, पूर्व सांसद भाग लेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के सभी जिला के नेता और कार्यकत्र्ता एवं उनके शुभेक्षू को भी भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल का निधन 21 मई, 2017 को इलाज के दौरान वेल्लौर (तमिलनाडू) के अस्पताल में हो गया। उनकी अंत्येष्ठी 23 मई को वत्र्तमान निवास स्थल झारखंड के रामगढ़ (हजारीबाग) में की गयी। दिवंगत नेता का॰ बद्री नारायण लाल का जन्म 13 जून, 1937 को शेखपुरा जिला के रामपुर गाँव में हुआ था। वे 18 सितम्बर, 2004 से 7 जून, 2012 तक पार्टी के राज्य सचिव के पद पर रहे एवं 1992 से 2004 तक लगातार दो टर्म बिहार विधान परिषद के सदस्य की हैसियत से विधान परिषद में पार्टी की ओर से किसान, मजदूर और अन्य जनहित के सवालों को उठाते रहे। वे अपना राजनीतिक सफर ए.आई.एस.एफ. के बैनर के तले छात्र राजनीति से शुरू कि और 1961 में पार्टी के सदस्यता ग्रहण की। षिक्षक की नौकरी छोड़ पार्टी के पूरावक्ती कार्यकत्र्ता बन गये।
रविवार, 28 मई 2017
बिहार : बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई को
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें