नयी दिल्ली 4 मई, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) लोगों में परमाणु उर्जा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अब नाटकों का सहारा ले रहा है और इस क्रम में इसने दो नाटक तैयार किए हैं । बार्क द्वारा तैयार किया गया नाटक ‘कम में है दम’ देश को परमाणु उर्जा की आवश्यकता के बारे में बताने के साथ ही लोगों में परमाणु उर्जा संयंत्रों के प्रति व्याप्त आशंकाओं को भी दूर करने का काम कर रहा है । ‘कम में है दम’ नाटक के निर्देशक एवं मुख्य अभिनेता यतिन ठाकुर ने कहा कि नाटक अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण विधा है और परमाणु उर्जा विभाग के तहत बार्क ने भी इस मंचन कला का सहारा लिया है । उन्होंने बताया कि नाटक देश को परमाणु उर्जा की आवश्यकता के बारे में बताता है और साथ ही लोगों के मन में इसके प्रति व्याप्त आशंकाओं को भी दूर करता है । यतिन ने कहा कि नाटक में वह खुद तथा एएम लिखिते प्रमुख भूमिकाओं में हैं । नाटक के लेखक डॉ. केपी मुथे हैं । इसकी अवधारणा आरके सिंह ने तैयार की है तथा विजुअल्स और तकनीकी सहायता में आरपी बडाडे की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने बताया कि बार्क द्वारा तैयार किया गया दूसरा नाटक ‘इलेक्ट्रिसिटी की दुनिया का सीईओ’ है । दोनों ही नाटकों के किरदार, लेखक निर्देशक तथा अन्य लोग बार्क के ही अधिकारी एवं कर्मचारी हैं ।
गुरुवार, 4 मई 2017
परमाणु उर्जा के प्रति जागरूकता के लिए बार्क ले रहा नाटकों का सहारा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें