वर्तमान रूप में पश्चिम बंगाल को जीएसटी स्वीकार्य नहीं : मित्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 मई 2017

वर्तमान रूप में पश्चिम बंगाल को जीएसटी स्वीकार्य नहीं : मित्रा

bengal-finance-minister-amit-mitra-says-not-ready-to-accept-gst-in-current-form
कोलकाता 30 मई, पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा है कि राज्य को वस्तु एवं सेवाकर (जी.एस.टी) वर्तमान रूप में स्वीकार्य नहीं है। नरेन्द्र मोदी सरकार आर्थिक सुधारों की दिशा में अब तक के सबसे बड़े कदम जी.एस.टी को इस वर्ष एक जुलाई से लागू करना चाहती है। कई राज्य सरकारें विधानसभा में इसे पारित भी कर चुकी हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने अभी तक इसे पारित नहीं किया है। श्री मित्रा ने आज यहां कहा कि मौजूदा स्वरूप में जी.एस.टी पश्चिम बंगाल को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा “ पश्चिम बंगाल को मौजूदा स्वरूप में जी.एस.टी. स्वीकार्य नहीं है। मैं इस मसले को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के समक्ष पहले भी उठा चुका हूं और तीन जून को होने वाली बैठक में फिर उठाऊंगा।” जी.एस.टी को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह करते हुए श्री मित्रा ने सवाल किया कि क्या लघु और मध्यम उद्योग जी.एस.टी के लिये पूरी तरह तैयार हो सकते हैं, लेकिन उनको माल आपूर्ति करने वाले अभी भी दुविधा में हैं। फिक्की के पूर्व महासचिव रहे श्री मित्रा 2016 में राज्य के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष थे और जी.एस.टी के लिये राज्यों को एक जगह लाने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल नवम्बर में जी.एस.टी बैठक से बाहर निकल आये श्री मित्रा ने कहा था कि केन्द्र पूरी तैयारी के इस कर कानून को थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्वरूप में फुटवियर, चमड़ा उत्पाद और मनोरंजन कर समेत कई उत्पादों पर कर की दरों को लेकर आपत्तियां हैं। जी.एस.टी अमल में लाने से पहले इनके समाधान की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: