मधुबनी/अंधराठाढी, (मोo आलम) देश के किसानो और युवाओ को भाजपा से मोह भंग हो चंकार है। उक्त वाते जिला काग्रेस कमीटी के उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बुधबार को प्रेस वार्ता में कही। किसानो से नोटवंदी के बहाने पैसा जमा कर कर्ज में कटवा दिया । देश के किसान कर्ज के खातीर जान गवा रहे है। प्रधानमंत्री दूसरे देश को कडोरो आर्थिक मदद कर अपना नाम कमाते है। उन्होने बताया कि महागठबंधन समय की मांग है। सपना दिखाकर भाजपा ने केन्द्र की सत्ता हथिया ली है। तीन वर्शो में एक भी युवाओ को रोजगार का अवसर नहीं मिला ।अच्छे दिनो के सपना दिखाकर सत्ता में आना भाजपा की मकशद थी । देश में अच्छे दिन आने के वजाय नोटवंदी कर बुडे दिन आ गया । देश के विभिन्न हिस्ससो में छोटे छोटे कल कारखाने वंद होने से हजारो लोगो का रोजगार बंद हो गया है । वे खाली हाथ घर लौट रहे है। दैनिक उपयोग की सामग्रियो के दाम कई गुणा बढता जा रहा है। पारित बजट में राजग सरकार ने रोजगार बढाने का उपवन्ध नही किये है। सीमा असुरक्षित होती जारही है। परोशियो के साथ संबंध बिगरता जारहा है। भ्रश्टाचार पर अंकु नहीं लग रहा है। कालाधन वावत भाजपा सरकार की घेशणा फिसडी साबित हो गयी है। श्रीयादव ने बताया कि देश की जनता समाजिक सदभाव तोडने बाली पाटियो को कतई बरदास्त नहीं करेगी। प्रेसवार्ता में काग्रेस महिला सेल की जिला अध्यक्षा आभापांडेय, प्रखंड अध्यक्ष राजनारायण उर्फ छोटू राय थे ।
शुक्रवार, 5 मई 2017
देश के किसानो और युवाओ को भाजपा से मोह भंग : पवन कुमार यादव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें