मधुबनी/अंधराठाढी।(मोo आलम अंसारी ) मंडल भाजपा ने मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज को जनता तक पहुँचाने को लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। ये कार्यक्रम प्रखंड के सहुरिया गांव में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ा है।हमने नारा दिया था सबका साथ और सबका विकास। और सरकार इसपे खड़ी उतरी है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद हुए हर चुनाव में भाजपा का जनाधार बढ़ा है। बहुत राज्यो में हम जीते भी हैं। ये तीन साल के मोदी सरकार के कामकाज पर जनता के विश्वास की मोहर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा मोदी सरकार ने देश राज्य और समाज के हर तबके के लिए इन तीन सालों में 30 सालों से ज्यादा काम किया है। गरीबो के लिए जनधन योजना, पहल, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंसन योजना, युवाओं के लिए कौशल विकास, स्टैंडअप इंडिया योजना, उद्यमिता विकास संघ, राष्ट्रीय फ़ेलोशिप, मुस्कान योजना आदि कई योजनाएं देश, समाज, युवा, गरीब, गांव, किसान, सैनिक, महिलाएं आदि की किस्मत बदल रही है। जिला महामंत्री महेंद्र पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने अपने सिर्फ 3 साल के कार्यकाल में देश और दुनिया में भारत का नाम ऊँचा किया है। पं दीनदयाल जी के आदर्शों पर चलने वाली भाजपा केवल चुनावी पार्टी नही एक विचारधारा है।
युवा नेता जैनेन्द्र कुमार बबलू ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं को केंद्र सरकार के शानदार तीन साल के केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए जी जान से जुट जाना होगा। उज्ज्वला योजना, स्वच्छ्ता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कौशल विकास योजना आदि योजनाओं ने सुदूर गांव तक के महिलाओं और युवाओं के सपने पूरे किये है। सशक्त भाजपा नेता रामचंद्र पासवान ने कार्यकर्ताओं से जोर शोर से तीन शानदार साल के कामो को जनता तक पहुंचाए जाने की अपील की। इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री देवचन्द्र चौधरी और रंजन झा, मिडिया प्रभारी संजय सिंह, कृष्ण देव पासवान, समाजसेवी भोगेन्द्र चौधरी, गुणानंद चौधरी, युवा शैलेंद्र मिश्र, पंचानन ठाकुर, अरविन्द चौधरी, कृष्णमोहन चौधरी, संजय झा, मंगल साफी, कृष्णमुरारी झा, अमरनाथ राय, कमलेश झा, विजय राम, हरेराम झा, मनोज कुशवाहा, वकील राय, घुरण साह, राजीव झा, रामचंद्र राम, राजू राम, वीर यादव, मनोज मंडल सहित भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें