गुवाहाटी. 26 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए आज कहा कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार कालाधन रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। श्री मोदी ने असम की अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 121 करोड़ जनता उनकी सरकार को आगे लेकर जा रही है। उन्हाेंने कहा कि कालेधन का पाई पाई वसूला जायेगा। उन्होंने कहा,“90 लाख लोगों ने स्वेच्छा से अपनी अज्ञात आय का खुलासा किया है। यह स्वागत योग कदम है। मैं आपसे वादा करता हूं कि जिन लोगों ने अपनी अवैध आय का खुलासा नहीं किया है,उन लोगों से अवैध धन की पाई पाई बरामद की जायेगी।” प्रधानमंत्री ने राज्य में करीब 3500 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करने के बाद कहा कि सभी परिस्थितियों में लोग उनके निर्णय के साथ खड़े रहे। नोटबंदी जैसे कड़े फैसले लेने के समय भी उन्हें देश की जनता का साथ मिला और उनके समर्थन से देश के कल्याण के काम करने में उन्हें मजबूती मिली।
शनिवार, 27 मई 2017
कालेधन का पाई पाई वसूला जायेगा: मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें