मधुबनी/बासोपट्टी (दिनेश सिंह / रौशन ठाकुर) - बासोपट्टी थानान्तर्गत देर रात डकैतों ने कई घर मॆ धावा बोल कर लाखों के नगद एवं जेवरात लूट कर लें गये । लूटपाट मॆ कई राऊंड डकैतों के द्वारा फायरिंग भी की गई एवं बम भी फोरे गये । पुलिस को घटनास्थल से जिंदा बम भी मिला है । मिली जानकारी के अनुसार , पूर्व सरपंच रामहृदय पांडेय सहित मुकेश पांडेय, सचिव पांडेय एवं आलोक पांडेय के घर सहित तीन घरों में भीषण डकैती हुई । डकैतों ने रामलोचन पांडेय की बेटी संगीता देवी को घायल कर दिया है। शादी समारोह में दिल्ली से आयी घर की बेटी बेबी मिश्रा का भी जेवर डकैतों ने लूट लिया। जेवर व नकद सहित 7 लाख रुपये की लूट की बात कही गई है। परिजनों का कहना है कि बगल में एसएसबी कैम्प खौना व जानकीनगर का रास्ता मात्रा पांच मिनट का है, लेकिन बमबारी व गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद भी एसएसबी नही मदद को नहीँ पहुँचे । वहीँ स्थानीय थाना प्रभारी प्रेम कुमार भारती ने बताया की हमलोग डकैती की ख़बर मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच गये थे , तबतक सभी डकैत भाग गये थे । बासोपट्टी के सभी सीमा को सील कर डकैतों को पकड़ने के लिये छापेमारी चल रही है ॥
रविवार, 28 मई 2017
Home
अपराध
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : अपराधियों के हौंसले बुलंद , बासोपट्टी के कई घरों मॆ डकैती । लाखों की लूट
मधुबनी : अपराधियों के हौंसले बुलंद , बासोपट्टी के कई घरों मॆ डकैती । लाखों की लूट
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें