गंभीर के साथ काॅफी नहीं पी सकता : आफरीदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

गंभीर के साथ काॅफी नहीं पी सकता : आफरीदी

cant-take-cofee-with-gambhir-fridi
दुबई, 04 मई, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अाफरीदी ने कहा है कि उनकी ज्यादातर भारतीय क्रिकेटरों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन वह सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ कॉफी पीते हुए नहीं दिख सकते। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अाफरीदी को टीम इंडिया की ऑटोग्राफ की हुई जर्सी पेश की थी जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। इंग्लैंड में एक जून से शुरु हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान चार जून को आमने सामने होंगे। अाफरीदी ने इस महामुकाबले से पहले भारत के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव को आईसीसी कॉलम में लिखा है। उन्होंने लिखा ,“भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आपस में तालमेल काफी बढ़िया है। निश्चित रूप से कुछ अपवाद हैं जैसे गौतम गंभीर, मैं कहूंगा कि उनके साथ ऐसा नहीं है। ” बूम बूम आफरीदी आगे लिखते हैं,“ हम कभी भी काॅफी की दुकान में एक साथ बैठे हुए नहीं मिल सकते। कुछ साल पहले हम दोनों के बीच मैदान पर गर्मागर्मी हुई थी जो दुनियाभर में सुर्खियां बनी थी। लेकिन मैं अब इसे भूल गया हूं। मेरा मानना है कि ये चीजें खेल का हिस्सा होती हैं। हालांकि कुछ कारणों से गंभीर इससे उबर नहीं सके हैं। ” अाफरीदी और गंभीर की लड़ाई की शुरुआत 2007 के ट्वंटी-20 विश्वकप से हुई थी जब दोनों एक मैच के दौरान मैदान में झगड़ा पड़े थे। उस समय अाफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे, और गंभीर बल्लेबाजी। गंभीर रन लेन के लिए दौड़े ही थे कि बीच पिच पर उनकी अाफरीदी से टक्कर हो गई। फिर दोनों ने एक दूसरे को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: