स्मृति ईरानी के पति पर स्कूल की जमीन में अतिक्रमण का आरोप, एसडीएम को सौंपी जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

स्मृति ईरानी के पति पर स्कूल की जमीन में अतिक्रमण का आरोप, एसडीएम को सौंपी जांच

case-against-smriti-irani-s-husband-over-school-s-land-encroachment
उमरिया, 04 मई, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व के समीप ग्राम कुचवाही में शासकीय प्राथमिक पाठशाला की भूमि पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के पति जुबीन फरदून ईरानी पर अतिक्रमण का आरोप लगने से विवाद खड़ा हो गया है, विवाद के बीच इसकी जांच मानपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) जे पी यादव को सौंपी गई है। मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कुचवाही प्राथमिक पाठशाला के हेडमास्टर जानकी प्रसाद तिवारी ने मार्केज हास्पिटेलिटी हैरिटेज के डायरेक्टर जुबीन फरदून ईरानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ग्राम कुचवाही की खसरा नम्बर 75 की लगभग पांच एकड़ जमीन वर्ष 2016 में खरीदी थी। खरीदी गई भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाते समय उससे लगी स्कूल की भूमि पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने सरपंच और उच्चाधिकारियों से भी की है। श्री तिवारी ने श्री ईरानी द्वारा खरीदी गई जमीन को ही गलत ठहराया है। उनका कहना है कि यह जमीन हजारी बानी के अचानक गायब होने के उपरांत जयकरण बानी के नाम की गई थी। हजारी बानी का कोई वारिस नहीं था और जालसाजी के तहत उस जमीन को रामसुमेर शुक्ला ने खरीद कर वर्ष 2016 में मार्केज हास्पिटेलिटी हैरिटेज कंपनी के डायरेक्टर को बेच दी। हेडमास्टर श्री तिवारी ने आरोप लगाते हुये कहा कि हजारी बानी के लापता होने पर उसकी लगभग पांच एकड़ भूमि खसरा में शिकस्त भूमि के रूप में दर्ज हो गई थी। इस भूमि को वर्ष 1998 तक स्कूल के नाम दर्ज करने की मांग निरंतर शासन से की जाती रही है। जालसाजी से बेची गई जमीन पर अब फेंसिंग और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। स्कूल के ढाई एकड़ के खेल के मैदान पर अतिक्रमण किया जा रहा है। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया से इस मामले की जानकारी लगी है। अगर स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और फर्जी तौर पर जमीन की खरीद और बिक्री की गई है, तो यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने मानपुर के एसडीएम जे पी यादव को जांच करने के निर्देश दे दिये हैं। श्री सिंह का कहना है कि जांच उपरांत ही कोई कार्रवाई की जायेगी। मानपुर एसडीएम श्री यादव ने बताया कि उन्होंने संबधित भूमि का रिकॉर्ड देखा है। उसमें रामसुमेर शुक्ला ने जमीन श्री ईरानी और और उनके पार्टनर को बेची है। हेडमास्टर के आरोपों और स्कूल की जमीन में अतिक्रमण की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बहरहाल मामला हाई प्रोफाइल और बांधवगढ़ से जुड़ा होने के कारण सुर्खियों में है। श्रीमती ईरानी 30 अप्रैल को बांधवगढ़ आई थीं और विवादित स्थल पर जाकर जमीन का मुआयना किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: