किशोरियों के कल्याण हेतु शुरू हुई समृद्धि योजना
छतरपुर/05 मई/संयुक्त राष्ट जनसंख्या कोष ;यूएनएफपीएद्ध तथा एसबीआई फाउन्डेशन द्वारा आज छतरपुर जिले में समृद्धि परियोजना का शुभारम्भ किया गया। विश्व के 12 देशों में किशोरियों के लिए यूएनएफपीए की एक पहल के तहत शुरू की गयी इस योजना के पहले चरण में बिजावर और बडामलहरा विकासखण्डों के करीब 150 गांवों की 3500 से अधिक किशोरियों को इसका लाभ मिलेगाँ अगले चरणों में यह परियोजना राज्य के अन्य कई जिलों और विकासखण्डों में भी लागू की जायेगी। छतरपुर के होटल ला कैपिटल में परियोजना का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव ने कहा परिवर्तन की प्रेरणा सबसे पहले अपने अंदर से ही मिलती है। यह परियोजना 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों को ध्यान में रखते हुये योजना बनायी गई है। इसमें हम सभी का संपूर्ण योगदान समय समय पर रहेगा। परियोजना के बारे में बताते हुये यूएनएफपीए के कंटी हेैड डीएगो पेलेशिओस ने कहा कि यह योजना भारत में राजस्थान एवं उडीसा में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात समृद्वि के नाम से इस योजना के नाम से मप्र में भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किशोरियों के अधिकारों और उनकी बेहतरी के लिए निवेश करने के प्रति संकल्पित है विशेषकर वे लडकियां जो सबसे पिछडे क्षेत्रों से है। सागर संभाग के आयुक्त डॉ मनोहर अगनानी ने कहा लिंगभेद समाप्त करने की दिशा में यह एक जरूरी कदम है और इससे इन किशोरियों की पहुंच उपलब्ध संसाधनों तक हो पायेगी जो इनके सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है। सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कडे करने के लिए कडे प्रयास करने की जरूरत है। छतरपुर जिले के कलेक्टर रमेश भण्डारी ने कहा कि किशोरों एवं युवतियों में कुपोषण एक समस्या है और इस परियोजना के जरिये किये जाने वाले कार्यों से जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बल मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें