नयी दिल्ली 29 मई, कांग्रेस ने केरल में बछडे को मारने की घटना को जहां भयावह और निंदनीय बताया वहीं बीफ के कारोबार में भारतीय जनता पार्टी की संलिप्तता को लेकर उससे कुछ सवालों के जवाब भी मांगे हैं । कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला केरल की घटना पर आज यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी किसी जीव के प्रति हिंसा खासकर ‘गाय ’ पर निर्दयता का कडा विरोध करती है जिसका सभी भारतीयों के दिल में विशेष स्थान है । श्री सिंह ने कहा कि इसतरह की घटना को अंजाम देने वालों का पार्टी में कोइ स्थान नहीं है इसलिए युवा कांग्रेस ने पार्टी के ‘तथाकथित’ कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है । उन्होंने आराेप लगाया कि भाजपा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा और कुशीनगर में दलितों के अपमान की घटनाओं से ध्यान भटकाने के लिए ध्रुवीकरण की कुत्सित प्रयास के तहत इस मामले को तूल दे रही है । उन्होंने बीफ के कारोबार में भाजपा की संलिप्तता की कई घटनाओं का हवाला दिया और उससे कई सवाल पूछे । उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय इकाई और गोवा सरकार मिलकर गोवा में बूचडखाना चलाने ,गाय मांस खाने की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू की स्वीकारोक्ति सम्बन्धी बयान ,उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री संगीत सोम की कंपनी द्वारा हलाल मीट का सबसे ज्यादा उत्पादन एवं निर्यात करने सम्बन्धी रिपोर्टाें ,मोदी सरकार के कार्यकाल में बीफ का निर्यात 70 प्रतिशत बढने तथा मल्लापुरम लोकसभा उप-चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी श्रीप्रकाश के उस चुनावी वादे पर भाजपा को देश की 125 करोड जनता को जवाब देना चाहिए जिसमें उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में श्रेष्ठ गुणवत्ता का गाय के मांस की बूचड़खानों की व्यवस्था करने का चुनावी वादा किया था ।
सोमवार, 29 मई 2017
कांग्रेस ने बीफ के कारोबार में भाजपा की संलिप्तता पर जवाब मांगा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें