काबुल, 27 मई, अफगानिस्तान में आज रमजान के पहले दिन एक आत्मघाती हमले में 14 लोग और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 22 आतंकवादियों समेत कम से कम 36 लोग मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य अड्डे के निकट स्थित फुटबाल मैदान के पास एक कार को विस्फोट करके उड़ा दिया। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कम से कम 14 लोगों के शव अस्पताल लाये गये हैं। इस हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं। खोस्त में जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख गुल मोहम्मद मंगल ने बताया कि शवों की पहचान नहीं की जा पा रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि मारे गये लोग आम नागरिक हैं या सुरक्षा बलों के जवान। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जहीर बाहंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बदगिस प्रांत के कादिस जिले में आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर किये गये हमले और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकवादी, छह जवान और आठ आम नागरिक मारे गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 आतंकवादी और 17 नागरिक घायल भी हो गये।
रविवार, 28 मई 2017
अफगानिस्तान में बम विस्फोट और मुठभेड में 50 लोगों की मौत
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें