अफगानिस्तान में बम विस्फोट और मुठभेड में 50 लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

अफगानिस्तान में बम विस्फोट और मुठभेड में 50 लोगों की मौत

dozens-dead-in-afghanistan-violence-as-ramadan-begins
काबुल, 27 मई, अफगानिस्तान में आज रमजान के पहले दिन एक आत्मघाती हमले में 14 लोग और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 22 आतंकवादियों समेत कम से कम 36 लोग मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य अड्डे के निकट स्थित फुटबाल मैदान के पास एक कार को विस्फोट करके उड़ा दिया। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कम से कम 14 लोगों के शव अस्पताल लाये गये हैं। इस हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं। खोस्त में जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख गुल मोहम्मद मंगल ने बताया कि शवों की पहचान नहीं की जा पा रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि मारे गये लोग आम नागरिक हैं या सुरक्षा बलों के जवान। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जहीर बाहंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बदगिस प्रांत के कादिस जिले में आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर किये गये हमले और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकवादी, छह जवान और आठ आम नागरिक मारे गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 आतंकवादी और 17 नागरिक घायल भी हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं: