मुंबई, 27 मई, बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की सफलता से बेहद उत्साहित हैं। एकता कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया है और और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह फिल्म हाल में प्रदर्शित हुयी है। चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है। एकता कपूर ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब फिल्मों की लगातार असफलता के बाद उन्होंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था और इसी के चलते वह ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के निर्माण को लेकर निश्चित नहीं थीं। उन्होंने कहा“मैं अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी। ” एकता कपूर ने कहा, “अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था, जब मुझे शुरुआत में फ्लॉप फिल्में मिलीं। इससे पहले वर्ष 2014 में मेरी मोहित सूरी के साथ फिल्म ‘एक विलेन’ थी। एक समय था जब मैं निश्चित नहीं थी कि मुझे फिल्मों पर काम जारी रखना चाहिए या नहीं, लेकिन भगवान दयालु है, प्रार्थना ने काम किया और फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।
रविवार, 28 मई 2017
हाफ गर्लफ्रेंड की सफलता से उत्साहित है एकता कपूर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें