नयी दिल्ली 27 मई, चुनाव आयोग ने आज एक बार फिर स्पष्ट किया कि मतदान से पहले या बाद में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तक नहीं पहुंच सकता है इसलिए मदर बोर्ड समेत इसके किसी भी हिस्से मे छेड़छाड़ संभव नहीं है । आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ की चुनौती के लिए आवेदन के कल अंतिम दिन उसे लिखे गये कांग्रेस के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी की ओर से उठाये गये सवालों के जवाब 12 मई को राजनीतिक दलों की बैठक में दिये जा चुके हैं । आयोग ने पार्टी की आशंकाओं पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पहले स्तर की चेकिंग में ईवीएम के बैलट यूनिट (बीयू)और कंट्रोल यूनिट (सीयू) को दिखाया जाता है । इसके बाद मशीन को सील करके स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है और उस पर चौबीसों घंटे सशस्त्र बलों का पहरा रहता है । अायोग के अनुसार मशीन को हैक करने की चुनौती देने वालों को सीयू और बीयू के तमाम बटनों के अलावा ब्लूटूथ और वायरलेस के इस्तेमाल की भी अनुमति दी गयी है । उसने कहा कि भिंड ,धोलपुर और उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ बूथाें पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें गलत और गुुमराह करने वाली पायी गयीं । यह हैरानी की बात है कि इन शिकायतों पर आयोग के स्पष्टीकरण के बावजूद सचाई को नजरअंदाज करके गलत सूचनाएं दी जा रही हैं । कांग्रेस ने इन जगहों पर गड़बड़ी की शिकायतों का हवाला देते हुए आयोग से चुनौतीकर्ता को मदरबोर्ड समेत ईवीएम के हर हिस्से को छूने की अनुमति देने की आयोग से मांग की थी
रविवार, 28 मई 2017
आयोग का कांग्रेस को जवाब ईवीएम अनधिकृत व्यक्ति की पहुंच से बाहर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें