मधुबनी 27 मई, बिहार में मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव में आज पिता-पुत्री की बेरहमी से की गयी हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के भच्छी गांव निवासी भोला मुखिया (50) और उनकी बेटी आरती (20) की आज दोपहर मामूली विवाद के कारण चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, वहीं उनके एक पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गये और आरोपी के घर को चारों ओर से घेरकर आग लगाने का प्रयास किया। खुद को घिरा देखकर आरोपी ने अंदर से पहले पथराव किया और फिर कथित तौर पर फायरिंग भी की। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही ग्रामीण और उग्र हो गये। पुलिस ने पहले तो भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद हालात को काबू में नहीं होता देख पुलिसकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आरोपी को उसके घर से बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहीं, मारे गये भोला मुखिया के घायल पुत्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराय गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार, 28 मई 2017
मधुबनी : पिता-पुत्री की चाकू मारकर हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें