बिहार : दो दिवसीय गाँधी पैनोरमा फिल्म समारोह बेतिया में आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

बिहार : दो दिवसीय गाँधी पैनोरमा फिल्म समारोह बेतिया में आयोजित

gandhi-samaroh-betiyaah
बेतिया(पश्चिम  चम्पारण) चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष, 2017-18 के अवसर पर आगामी 7-9 मई, 2017 को गाँधी पैनोरमा फिल्म समारोह का आयोजन पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नगर भवन, बेतिया में किया गया है।  फिल्म महोत्सव को लेकर दिनांक-7 मई, 2017 को 4.00 बजे उद्घाटन समारोह संपन्न होगा और ’क्षमा’ फिल्म की स्क्रीनिंग की जायेगी। इसी दिन 5.00 बजे अपराह्न से 7.00 बजे अपराह्न तक ’बापू ने कहा था’ एवं ’रोड टू गाँधी’ फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। दिनांक-8 मई, 2017 को 11.00-11.15 तक गाँधीजी पर वृतचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा। 11.15 बजे पूर्वाह्न से 1.30 बजे अपराह्न तक ’मैने गाँधी को नहीं मारा’ एवं 2.00 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक ’रोड टू संगम’ फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। दिनांक-9 मई, 2017 को 11.00 बजे पूर्वाह्न से 2.30 बजे अपराह्न तक ’मेकिंग आॅफ महात्मा’/’महात्मा गाँधी’/’साबरमती आश्रम’ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा वहीं 3.00 बजे अपराह्न से 6.00 बजे अपराह्न तक ’लगे रहो मुन्ना भाई’ फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा गाँधी पेनोरमा फिल्म समारोह के अंतर्गत निर्धारित फिल्मों/वृत चित्र का प्रदर्शन कराने हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। प्रभारी जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, राजेश कुमार मीणा द्वारा गाँधी पैनोरमा फिल्म महोत्सव के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया को कार्यक्रम स्थल नगर भवन, बेतिया के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र की साफ-सफाई/महोत्सव में आने वाले आगंतुकों/प्रतिभागियों के पीने हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। जबकि कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, गणमान्य व्यक्तियों/पदाधिकारियों के बैठने हेतु वीआईपी कुर्सी, टेबुल/सामान्य कुर्सी/अच्छी गुणवत्ता के साउण्ड सिस्टम, माईक/रोशनी/पंखा आदि की व्यवस्था करने हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा/जिला प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा को निदेशित किया गया है। प्रचार-प्रसार की जवाबदेही जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुषील कुमार षर्मा की होगी। जिला के विभिन्न स्कूलों की टैगिंग कर कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों को फिल्म देखने हेतु लाने की जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: