बेंगलुरु 30 मई, राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज साफ साफ कहा कि एक जुलाई 2017 से ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली देश में लागू की जायेगी और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। श्री अधिया ने यहां जीएसटी शेयरधारकों की एक बैठक में कहा कि केन्द्र सरकार जीएसटी प्रणाली को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और यह गेम चैंनजर साबित होगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। जीएसटी के लिए अभी पूरी तैयारी नहीं होने तथा कुछ राज्यों की विधानसभाओं के अब तक इससे जुड़े कानून को पारित करने के मद्देनजर उन्होंने स्पष्ट किया कि जीएसटी एक जुलाई 017 से ही लागू होगा। इसके लिए केन्द्रीय स्तर पर पूरी तैयारी हो चुकी है और अब हितधारकों विशेषकर कारोबारियों में इसके प्रति जागरूकता लाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के विकास की बहुत अधिक संभावना है और जीएसटी आर्थिक एनर्जी को वास्तविक विकास के पथ पर ले जाने में मदद करेगा। उन्होंने बैठक में भाग ले रहे लोगों के सवालों के जवाब में कहा कि जीएसटी के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट का सरलता से हस्तातंरण हाे सकेगा
बुधवार, 31 मई 2017
एक जुलाई से ही लागू होगा जीएसटी : अधिया
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें