- सूबे में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गुंजन पाल ने उप राजधानी दुमका को किया गौरवान्वित।
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), जिला स्कूल, दुमका का छात्र गंुजन पाल ने मैट्रिक परीक्षा 2017 में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। रानीबहाल (दुमका) निवासी व एक मोटर मैकेनिक का बेटा गंुजन पाल ने अपने माता-पिता के साथ ग्रांट स्टेट मुहल्ला, दुमका में रहकर अपनी पढ़ाई की और शिखर पर पहुँच गया। दिन मंगलवार को स्टेट टाॅपर के रुप में खुद को पाकर वह फूले नहीं समा रहा था। अपनी इस बेजोड़ उपलब्धी का सारा श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों को वह देता है। महंगे प्राईवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को चुनौती देते हुए टाॅपर छात्र गंुजन पाल ने कहा कि जरुरी नहीं कि महंगे व फीट-फाट वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छा़़त्र ही अच्छा कर सकते हैं। उसने कहा मनोयोग से किया गया काम व्यक्ति को उसके लक्ष्य तक अवश्य पहुँचा देता है। यह दिगर बात है कि गंुजन पाल को इस बात का कोई अहसास था कि वह स्टेट टाॅपर के रुप में अपनी पहचान बनाएगा। उसने कहा उसे सिर्फ इस बात का इल्म था कि वह अच्छे अंकों से पास करेगा, किन्तु इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल कर वह अपने माता-पिता, गुरुजनों व स्कूल का नाम रौशन करेगा कतई विश्वास न था। विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार जी कहते हैं ’’बच्चे में सबसे बड़ी खासियत थी कि वह अपना क्लास कभी नहीं छोड़ता था। स्पेशल क्लास तो और भी नहीं। इसकी दूसरी सबसे बड़ी खूबी थी वह मनोयोग से पढ़ता था। प्राचार्य अजय कुमार जी इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हें गंुजन में भावी टाॅपर की संभावना हमेशा दिखलाई पड़ती थी। मालूम हो, झारखण्ड अधिविद्य परिसद् राँची द्वारा जारी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 के परिणाम में $ 2 जिला स्कूल, दुमका के विद्यार्थियों ,ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैट्रिक की परीक्षा में इस विद्यायल से 89..2 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 62. 16 प्रतिशत छात्र सफल रहे। मैट्रिक की परीक्षा में जिला में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों में मेधावी छात्र गुुंजन पाल ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट टाॅपर का खिताब अपने नाम कर लिया। इस विद्यालय में दूसरा सर्वाधिक अंक प्राप्त बनमाली साहा ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। गंुजन पाल ने जहाँ एक ओर 479 अंक प्राप्त किये वहीं बनमाली साहा ने 463 अंक प्राप्त किये। 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रुपक कुमार ने विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रुपक कुमार ने कुल 461 अंक प्राप्त किये। इस विद्यालय के टाॅप टेन में उत्तम कुमार झा को 89.60 प्रतिशत, शशिकांत पंडित को 88.60 प्रतिशत, पीयूश सिन्हा को 86.40 प्रतिशत, सनोज मुर्मू को 63.60 प्रतिशत, तनवीर अली को 83.20 प्रतिशत, शिवम शर्मा को 83 पतिशत व विशाल शर्मा को 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रौशन कुमार ने प्रथम, 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रकाश मंडल ने द्वितीय व 74.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। $ 2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, शिक्षक मो0 अईनुल अंसारी, परीक्षा प्रभारी संजय सिन्हा, डा0 सतयेन्द्र ंिसह, दिलीप झा, नीलाम्बर कुमार साहा व रघुनंदन मंडल ने बिद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर उन्हें बधाई दी। प्राचार्य ने कहा गंुजन पाल के पक्ष में गए परिणाम से पूरा विद्यालय परिवार के साथ-साथ उप राजधानी दुमका का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा अब तक के उनके शिक्षकीय कार्य में यह पहला अवसर है जब उनके विद्यालय के एक छात्र ने स्टेट टाॅपर के रुप में अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा $ 2 जिला स्कूल में यदि गंुजन पाल आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो यह विद्यालय खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा। उन्होंने कहा इण्टर की पढ़ाई के लिये यह विद्यालय उसका निःशुल्क एडमिशन लेगा। पुस्तकों सहित अन्य तमाम तरह की सुविधाएँ विद्यालय की ओर से उपलब्घ करायी जाऐगी। इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रौशन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्टर स्तरीय $ 2 नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका के माध्यमिक परीक्षा में प्रथम दस विद्यार्थियों में सरोज कुमार मंडल ने 426 अंक प्राप्त किये। राजीव नयन ने 415 अंक, प्रशान्त कुमार मंडल ने 412, उज्जवल मुर्मू ने 409, अमन अंसारी ने 407, जयन्त कुमार ने 402, प्रदीप शर्मा ने 401, संजीत टुडू ने 398, निवास कुमार ने 396 व सौरभ कुमार ने 395 अंक प्राप्त किये। आईएससी में जूही कुमारी ने 403, प्रकाश यादव ने 401, मौसम मिश्रा ने 391, चंदन शर्मा ने 387, साक्षी भारती ने 386, भावना भारती ने 386, मकसूद अंसारी ने 385, सोम सोरेन ने 380, सुधा रानी ने 380 अंक प्राप्त किये। टिंकु कुमार गुप्ता दसवें स्थान पर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें