अमरेन्द्र सुमन (दुमका), भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बातें करने वाली भाजपा सरकार के मुखिया रघुवर दास के शासन में भ्रष्टाचार के खिलाफ भले ही एड़ी-चोटी एक कर देने की बातें कही जाती रही हो, किंतु इस पर अंकुश अभी तक नहीं लग पाया है। उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्राअंतर्गत विभिन्न आदिवासी बहुल इलाकों में बंद पड़े अवैध पत्थर उत्खनन का कार्य बड़े पैमाने पर फिर से चालू हो गया है। पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा ने खनन सचिव, झारखण्ड राँची को पत्र लिखकर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्रान्गर्तग विभिन्न ग्रामीण इलाकों में प0 बंगाल के पत्थर माफियाओं द्वारा बिना किसी भय से किये जा रहे अवैध पत्थर कारोबारियों के त्वरित कार्रवाई की मांग की है। खनन सचिव को लिखे पत्र से डीसी, दुमका को भी अवगत कराया है। पूर्व विधायक श्री सिन्हा ने खनन सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से प्रखंड के कुलकुली डंगाल, गोसाई पहाड़ी, कादर पोखर व रामजाम इत्यादि जगहों पर अवैध पत्थर खनन कारोबारी सुजित सोहराब, राजीव बनर्जी, लाल चन्द्र (सभी गोसाई पहाड़ी) बैद्यनाथ मंडल, राजीव बनर्जी, मो0 काजी, मो0 डालिम (कुलकुली डंगाल) मो0 मंसूर अली (कादर पोखर) मो0 बशार, कार्तिक गोराई, मो0 करिबूल व संदीप सैहियार (रामजाम) द्वारा बेखौफ यह गोरखधंधा चलाया जा रहा है। पूर्व विधायक श्री सिन्हा के अनुसार झारखण्ड-प0 बंगाल सीमान्तर्गत जहां एक ओर इन अवैध पत्थर उत्खनन कारोबारियों ने अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में इनकी उपस्थिति के विरूद्ध किसी की जुबान तक नहीं खुलती। श्री सिन्हा ने कहा है कि अवैध पत्थर खनन कार्यों से पिछले कई वर्षों से सरकारी राजस्व (खजाने) की बड़े पैमाने पर चोरी भी लगातार जारी है। ग्राम कुलकुली डंगाल में पत्थर व्यवसायी व पश्चिम बंगाल निवासी (पत्थर माफिया) राजीव बनर्जी द्वारा दाग संख्या 393 पर अवैध रूप से किए जा रहे पत्थर उत्खनन कार्यों के विरूद्ध उसी ग्राम के निवासी चुनका टुडू ने मोर्चा खोल रखा है। श्री टुडू के अनुसार उक्त दाग नम्बर के तहत 93 बीघा 15 कट्ठा 10 धूर के एक बड़े भूखंड पर जबरन कब्जा कर पत्थर माफिया राजीव बनर्जी अवैध रुप से पत्थर उत्खनन का कार्य करवा रहे हैं। ग्रामप्रधान कुलकुली डंगाल व अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा के द्वारा पत्थर माफिया के विरूद्ध पत्र संख्या 363/ रा0 दिनांक 21 अप्रैल 2016 के माध्यम से शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 49/ 2016 के तहत एक एफआईआर भी दर्ज कराया गया था। ग्रामवासी श्री टुडू के अनुसार पत्थर माफिया राजीव बनर्जी के द्वारा प्रतिदिन 50-50 गाड़ी पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। मालूम हो, उपरोक्त व्यवसायी के विरूद्ध स्थानीय न्यायालय (दुमका) में मामला लंबित है, जबकि हाईकोर्ट, राॅची से उसे जमानत मिल चुकी है। यह भी मालूम हो कि कुलकुली डंगाल में दाग संख्या 393 पर अवस्थित तकरीबन 94 बीघा जमीन गोचर भूखण्ड है। वर्षो से आदिवासी (संताल-पहाड़िया) समुदाय के लोग अपने-अपने मवेशियों को चराने व उनके विश्राम के निमित्त इस भूखण्ड का प्रयोग करते आ रहे थे। गैंजर्स सेटलमेंट के खाता संख्या 47 की जमीन पर सूबे की सरकार व जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए उपरोक्त पत्थर माफिया द्वारा किए जा रहे अवैथ पत्थर उत्खनन कार्यों से जहां एक ओर एसपीटी एक्ट का घोर उल्लंघन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्थानीय आदिवासियों की अनदेखी की जा रही है। उपरोक्त ने अलग-अलग कहा कि यदि समय रहते जिला प्रशासन व राज्य सरकार की नींद नहीं खुली तो वह दिन दूर नहीं जब दूसरे राज्य के लोग झारखंड की अस्मिता पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देंगे।
गुरुवार, 4 मई 2017
Home
झारखण्ड
झारखण्ड की अस्मिता पर सवाल खड़ा करने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई : कमलाकांत सिन्हा।
झारखण्ड की अस्मिता पर सवाल खड़ा करने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई : कमलाकांत सिन्हा।
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें