लंदन ,26 मई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अध्यक्ष रोनी फ्लैनेगन ने एक जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये सभी टीमों के खिलाड़ियों और यहां आने वाले प्रशंसकों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का आयोजन एक जून से होना है। लेकिन इस सप्ताह मैनचेस्टर में हुये आतंकवादी हमले के बाद यहां टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं। फ्लैनेगन ने कहा कि क्रिकेट कभी भी आतंकवादियों के सामने झुकेगा नहीं और वह यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि यह एक सुरक्षित टूर्नामेंट होगा। पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर चुके फ्लैनेगन ने लंदन में संवाददाता सम्मेलन में कहा“आतंकवादियों को हम पर हावी मत होने दीजिये। मेरे हिसाब से खेल का हमेशा विपरित परिस्थितियों में सकारात्मक प्रभाव होता है और हमने यह दक्षिण अफ्रीका में देखा है। मैंने खुद इसका अनुभव आयरलैंड में किया था। ” मैनचेस्टर में एक पॉप कांसर्ट में हुये आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन की पुलिस ने यहां सुरक्षा खतरे को बेहद गंभीर मानते हुये देशभर में भारी सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है। इंंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में पुलिस दल के प्रमुख निरीक्षक रह चुके फ्लैनेगन ने बताया कि आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड मिलकर पुलिस बल के साथ काम कर रहे हैं और टीमों की सुरक्षा और उनकी गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
शनिवार, 27 मई 2017
आईसीसी ने खिलाड़ियों और फैन्स को दिया सुरक्षा का भरोसा
Tags
# खेल
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें