आईआईएमसी में पाठ्यक्रमों के लिए आये रिकॉर्ड आवेदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 मई 2017

आईआईएमसी में पाठ्यक्रमों के लिए आये रिकॉर्ड आवेदन

iimc-have-record-application
नयी दिल्ली 26 मई, देश के प्रमुख मीडिया प्रशिक्षण संस्थान -भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए इस बार देश भर से रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। संस्थान के महानिदेशक के जी सुरेश ने यहां बताया कि संस्थान को इस बार कुल 6624 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 2214 अभ्यर्थियों ने विज्ञापन एवं जनसम्पर्क पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है। इसके बाद रेडियो एवं टेलीविजन पाठ्यक्रम के लिए 1848 आवेदन आये हैं। पिछले वर्ष संस्थान में कुल 4733 आवेदन आये थे। उन्होंने बताया कि आवेदनों की संख्या में वृद्धि संस्थान में पिछले एक वर्ष के दौरान नये पाठ्यक्रम शुरू किये जाने, पुराने पाठ्यक्रमों का दर्जा बढ़ाये जाने और शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाये जाने के परिणामस्वरूप हुई है। श्री सुरेश ने बताया कि संस्थान ने अपने उर्दू पत्रकारिता पाठ्यक्रम का दर्जा बढ़ाकर स्नातकोत्तर डिप्लोमा कर दिया है। इसके अलावा केरल के कोट्टायम स्थित परिसर से मलयालम तथा महाराष्ट्र के अमरावती परिसर से मराठी पत्रकारिता में नये पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। संस्थान उर्दू, मलयालम, मराठी और ओड़िया पत्रकारिता पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित कर रहा है तथा बाकी अन्य पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा 28 मई को होगी। नया शिक्षा सत्र 01 अगस्त से शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: