नयी दिल्ली 4 मई, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो सुरक्षाकर्मियों के शवों को जिस प्रकार क्षत विक्षत किया है ,भारत भी शत्रु की ऐसी हरकतों पर जवाबी कार्रवाई करेगा ।
जनरल रावत ने इस घटना में भारत की संभावित कार्रवाई के ब्यौरे साझा करने से इंकार कर दिया। कुछ दिनों पहले नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों ने हमारी सेना के एक नायब सूबेदार और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की जान लेकर उनका शव क्षत विक्षत कर दिया था।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर में घुसपैठ रोधी तंत्र को और चौकन्ना कर दिया गया है उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले से आगे की योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते। हम क्रियान्वयन के बाद ब्यौरे साझा करते हैं।’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें