नयी दिल्ली 4 मई, दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के नेता एंव उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दायर पूरक आरोपपत्र में जिन पांच नए आरोपियों के नाम दर्ज हैं, आज उनकी अंतरिम जमानत को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया। विशेष सीबीआई जज भरत पराशर ने आरोपियों को इस आधार पर राहत दी कि सीबीआई ने अभी तक इन्हें सभी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए हैं। इन आरोपियों में जिंदल स्टील के सलाहकार आनंद गोयल, गुड़गांव की ग्रीन इन्फ्रा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मादरा, निहार स्टॉक्स लिमिटेड के निदेशक बीएसएन सूर्यनारायण, मुंबई के केई इंटरनेशनल के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव अग्रवाल और मुंबई के एस्सार पावर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुशील कुमार मारू के नाम शामिल हैं। अदालत ने मामले से जुड़े दस्तावेज दिए जाने में देरी पर कड़ी आपत्ति जताई और सीबीआई में एसपी रैंक के अधिकारी से इस मामले में निजी तौर पर गौर करने के लिए कहा।
गुरुवार, 4 मई 2017
जिंदल के खिलाफ कोयला मामला: पांच नए आरोपियों के खिलाफ अंतरिम जमानत बढ़ाई गई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें