एक अकेला थक जायेगा मिल कर पेड लगाना- पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन
- आज हाथी पावा की टेकरी पर श्रमदान के लिये उमडेगा पूरा षहर
- आयोजित बैठक मे पर्यावरण को लेकर किये गये विचार व्यक्त
झाबुआ । आज नगर की आन बान और की प्रतिक कही जाने वाली हाथीपावा की पहाडियों पर पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व में पूरे नगर के विभिन्न समाजों ,स्वयं सेवी संस्थाओ ं, धार्मिक संस्थाओं, समाज सेवियों की उपस्थिति मे प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे तक करीब 8000 विभिन्न प्रजातियों के वृक्षो के रोपण के लिये श्रमदान करके खंतिया निर्माण का कार्य किया जावेगा । इसी को लेकर शुक्रवार की रात्री को स्थानीय पैलेस गार्डन में पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व में नगर के विभिन्न समाजनों, संस्थाओं, महिलाओं आदि की विशेष बैठक का आयोजन श्रमदान में सहभागिता को लेकर किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने अपने संबोधन की शुरूवात साक्थी हाथ बढाना, एक अकेला थक जायेगा मिल कर पेंड लगाना के साथ करते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्षों का लगाया जाना अब बहुत ही जरूरी हो गया है । उन्होने कहा कि इस पुनित कार्य के तहत पुलिस विभाग द्वारा आंवला, निम्बु, अमरूद एवं नीम के करीब 5 फीट तक के पौधे उपलब्ध कराये जावेगें । श्री जेन ने कहा कि ये वृक्ष जहां पर्यावरण मित्र की भूमिका निभाते है वही आयुर्वेदिक गुणों से भरपुर होने से मानवीय आरोग्य के लिये भी महत्वपूर्ण औषधिय गुणों से परिपूर्ण होते है । श्री जैेन ने कहा कि जुलाई के प्रथम पखवाडे मे हाथीपावा की टेकरी पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण में नगरवासियों को सपरिवार सहभागी होना है । यहां 8 हजार वृक्षों के रोपण के साथ ही उन्हे जीवित रखने की व्यवस्था भी आप सभी के सहयोग से होगी । झाबुआ के लोगों को इसके संकल्प लेना होगा । तथा नगर का हर व्यक्ति अपनी शक्ति का रचनात्मक प्रकटीकरण करेगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हाथीपावा की पहाडी हरीभरी होने के साथ ही पूरे जिले की अन्य पहाडियों को भी हरी भरी करने की प्रेरणा मिलेगी औ र हम सभी का संकल्प साकार होगा । श्री जैन ने स्वच्छता अभियान के बारे मे विचार व्यक्त करते हुए खरगौन शहर का उदाहरण दिया कि देश के 17 शहरों में स्वच्छ नगरों में उसका चयन हुआ है इसका अनुसरण झाबुआ में भी होना चाहिये । उन्होने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में झाबुआ की पहचान पूरे देश में होगी । श्री जैन ने प्रत्येक वृक्ष के पास अपने परिजनों की स्मृति में नाम पट्टिका लगाने के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि 5 हजार से अधिक पट्टीकाओ की फिलहाल व्यवस्था करली गई है । ठस अवसर पर इतिहासविद् डा. केके त्रिवेदी ने भी अपनेे विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री जेन के प्रयासों से वृक्षारोपण कार्य एक जन आन्दोलन के रूप में खडा हो गया है ।अभी तक वृक्षारोपण के नाम पर लाखो करोडो खर्च हांे चुके है । हालांकी इस कार्यमें शिवगंगा अभियान की पर्यावरण सरंक्षण में अहम एवं सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक श्री जैन के जुझारूपन के चलते निश्चित ही हाथीपावा की पहाडिया हरीभरी होना तय है ।उन्होने गायत्री परिवार के इसी क्रम में चल रहे प्रकल्प की भी सराहना की । विनोद जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नमानी गंगे के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार की कार्ययोजना के बारे में बताया । ओम शर्माने भी गडवाडा का दाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोगों के प्रयासों से वहां हरियाली आच्छादित हुई है । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भी पूरे नगर से आज रविवार को हाथीपावा टेकरी पर होने वाले सामूहिक श्रमदान मे नगरवासियों से सहभागी होने का आव्हान किया ।सुधीर कुश्वार ने भी वृक्षों की महत्ता पर विचार व्यक्त किये।सुश्री रूकमणी वर्मा ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति द्वारा पूरी सहभागिता करने के साथ ही हर मोहल्ले में नालियों के किनारें वृक्षो का पनपाने का सुझाव दिया । इस अवसर पर नगर मे पालिथिन मुक्ति के तहत सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर ने अखबार से बनाईगई कागज की थैलियों के लिये रद्दी अखबार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया । पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कागज की थैलियों का वितरण बस स्टेंड के व्यापारियों को किया गया । कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार प्रदर्शन ओम शर्मा द्वारा किया गया ।
विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मैच में जिंस क्लब ने प्रथम पुरस्कार एवं ट्राफी पर किया कब्जा, उप विजता मन्नु क्रिकेट क्लब रहा ।
- क्रिकेट से आपसी भाईचारे की भावना होती है प्रषस्त- शांतिलाल बिलवाल
- रोमांचक क्रिकेट मैच को निहारने हजारों की रही उपस्थिति
झाबुआ । शनिवार को स्थानीय उत्कृष्ठ स्कूल के खेल मैेदान पर क्रिकेट प्रेमियों का महाकुंभ के समापन के अवसर पर हजारो की संख्या में दर्शकों ने करतल घ्वनि के साथ खिलाडियों की प्रतिभाओं को निहारा एवं उनके खेल की भूरी भूरी प्रसंशा की । 23 मई से 27 मई तक उत्कृष्ठ खेल मैेदान पर आयोजित चतुर्थ विधायक ट्राफी क्रिकेट ट्राफी स्पर्धा के पांच दिवसीय टूर्नामेंट में चार ग्रुप बनाये गये थे जिसमें प्रथम दिन ए ग्रुप में जिंस क्रिकेट क्लब झाबुआ सेमी फायनल में पहूंची, दूसरे दिन बी ग्रुप के हुए रोमांचक मैच में रजा क्रिकेट क्लब सेमीफायनल में पहूंचा, तीसरे दिन सी ग्रुप में मन्नु क्रिकेट ग्रुप सेमी फायनल में पहूंचा तो चैथे दिन हुए रोमांचक मुकाबले में डी ग्रंुप से डीआरपी पुलिस लाईन ने सेमी फायनल में अपना स्थान बनाया। विधायक किक्रेट ट्राफी के हुए प्रथम सेमी फायनल में मन्नु क्रिकेट क्लब और रजा क्रिकेट क्लब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मन्नु क्रिकेट क्लब 10 रनों से विजयी होकर फायलन में प्रवेश किया वही दूसरे सेमी फायनल में डीआरपी पुलिस लाईन ग्रुप और जिंस क्रिकेट क्लब के बीच हुए मुकाबले में जिंस क्रिकेट क्लब ने 50 रनों की शानदार जीत दर्ज करा कर फायनल में प्रवेश किया । उत्कृष्ट मैंदान पर शनिवार को हुए रात्रीकालीन फायनल मैच में मन्नु क्रिकेट क्लब झाबुआ एवं जिंस किक्रेेट क्लब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में जिंस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओव्हर में 93 रनों की शानदार श्रृंखला खडी की जिसके जवाब में मन्नु क्रिकेट क्लब ने 8 ओव्हर में 69 रन 9 विकेट गवा बनाये और इस तरह जिंस क्रिकेट क्लब ने 24 रनों से फायनल मेच जीत लिया तथा विधायक ट्राफी पर अपना कब्जा करके राशि रूपये 44 हजार 4 सौ 44 रूपये का प्रथम पुरस्कार एवं ट्राफी प्राप्त की । उप विजेता टीम मन्नु क्रिकेट क्लब झाबुआ नेे द्वितीय पुरस्कार रूपये 22 हजार 2 सौ 22 एवं ट्राफी प्राप्त की । विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बालर का खिताब हिमांशु टेलर ने प्राप्त किया वही विकेट कीपर के रूप में सर्वश्रेष्ठ स्थान अमीत बघेल ने प्राप्त किया । सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रभव वाखला रहे वही फायनल मैच के मेन आफ दी मैच का खिताब कुंदन ने हांसील किया । वही विधायक ट्राफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाहीद को मेन आफ दी सीरिज के खिताब से नवाजा गया । पाचं दिवसीय इस विधायक क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट में एम्पायरिंग, स्कोरिंग एवं अनुकरणीय सहयोग दिये जाने पर जुल्फीकार अली सैयद, नरेश राज पुरोहित, विनोद बडई, मनोज पाठक, इलियासखान, दिनेश डूडवे, अमजद खान को भी सम्मानित किया गया । फायनल मैच के बाद पुरस्कार का वितरण विधायक शांतिलाल बिलवाल, एवं प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे द्वारा वितरित किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट एक ऐसी विधा है जिसमें खिलाडी आपसी मतभेद भुलाकर, मैत्री भावना के साथ अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते है तथा अच्छी प्रस्तुति देने वाले खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया जाता है । जिंस क्रिकेट क्लब द्वारा प्रथम पुरस्कार एवं ट्राफी एवं उप विजतेा टीम मन्नु क्रिकेट क्लब द्वारा द्वितीय स्थान हांसील करने पूरी टीम को बधाईया देते हुए उनके उत्तरोत्तर ज्वाज्वल्यमान भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर शैलेष दुबे ने भी खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि खेल मे हार जीत होती रहती है, और इससे आगे आने वाले समय मे ं बेहतर प्रदर्शन करने की सीख मिलती है । उन्होने नगर की खेल प्रेमी जनता एवं क्रिकेट प्रेमियों तथा मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के द्वारा दिये गये सहयोग के लिये उनकी प्रसंशा की । चतुर्थ विधायक क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट के अन्तिम दिन नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पूर्णकालिक नवीनजी कुवाते, प्रवीण सुराणा, बबलुू सकलेचा, भूपेश सिंगोड, जितेन्द्र पंवार टूई, सुनील ताहेड, वाहीद, प्रभव, रोटरी अध्यक्ष उमंग सक्सेना, नाना राठौर राजेन्द्रकुमार सोनी, रवि शर्मा, उदय बिलवाल, जाकीर कुर्रेशी, विजय चैहान, अमजदखान, महेन्द्र ठाकुर, सूरसिंह हटिला, दिलीप नलवाया, मेगजी भाई अमलीयार, डा. वेैभव सुराणा, अभिनव राठौर, प्रतिक शाह के अलावा पिटोल, कुंदनपुर, रानापुर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन बबलू सकलेचा ने किया ।
जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में 30 मई को नारायण सेवा संस्थान द्वारा क्लब फुट करेक्टिव सर्जरी हेतु चिन्हांकन षिविर का आयोजन
झाबुआ । कलेक्टर आषीष सक्सैना के मार्गदर्षन में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा 0 से 2 वर्ष तथा 2 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए क्लब फुट करेक्टिव सर्जरी का आयोजन दिनांक 30 मई मंगलवार को प्रातः 10 बजे से कल्याणपुरा रोड़ पर स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में किया जा रहा है । उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अषफाक अली सैयद ने बताया कि इस षिविर में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के विषेषज्ञ चिकित्सकों के दल द्वारा दिव्यांग बालक-बालिकाओं का चयन किया जावेगा । इस षिविर में 0 से 2 व 2 वर्ष से अधिक दिव्यांग बालक-बालिकाओं को षिविर में लाये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी तथा जिले के समस्त स्थानीय निकायों, जनपद पंचायतों, को सौंपा गया है साथ ही परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, जिला षिक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग तथा सहायक संचालक जनसम्पर्क विभाग को भी कार्य में सहयोग करने एवं षिविर के प्रचार प्रसार करने का तथा षिविर स्थल पर समस्त आवष्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रषासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र को जिम्मेदारी सौपी गयी है ।
पर्यावरण दिवस पर प्रकृति जुड़े लोग, मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से की अपील
झाबुआ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को ग्राम डूंगराधन्ना में लोगों रेडियो पर सुना । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झाबुआ ईकाई ने इसका इंतजाम किया था । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात की इस कड़ी में लोगों से प्रकृति से जुड़ने की अपील की है । श्री मोदी ने कहा कि हमारा प्रकृति से जुड़ाव काफी गहरा है, महात्मा बुद्ध को भी ज्ञान वृक्ष के नीचे प्राप्त हुआ । हम प्रकृति पूजक लोग हैं सालों से पेड़ों की पूजा करते आ रहे हैं । इसलिए इस पर्यवारण दिवस पर लोग अधिक से अधिक प्रकृति से जुड़े । उसके संरक्षण और जंगल को बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं । श्री मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर कहा कि देश को गांधीजी के सपने को पूरा करना है, स्वच्छ भारत अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है । पर्यावरण दिवस पर कई शहरों में नीली और हरे कचरापेटी का वितरण किया जाएगा, हरी कचरा पेटी गीले कचरे के लिए, और नीली कचरा पेटी का सुखे कचरे के लिए इस्तेमाल करें । ग्राम डूंगराधन्ना में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणजन मौजूद थे, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी । मन की बात कार्यक्रम के बात क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झाबुआ ईकाई ने जन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें प्रधानमंत्री के उद्बोधन पर लोगों से प्रतिक्रिया ली गई । मन की बात सुनने के बाद ग्रामीण सोमल ने कि कहा कि श्री मोदी देश हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं, सफाई को लेकर उनके अभियान का असर है कि घर-घर में शौचालय बनाए जा रहे हैं । वहीं पिंजू मेड़ा, मुकेश, घिमली आदी ने भी मन की बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे सरकार की योजनाओं और हमारे प्रधानमंत्री के विचारों को जानने का अवसर मिलता है । कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय प्रचार सहायक सीडी भूरिया ने माना ।
ओवरलोडिंग रोकने हेतु जीपों एवं अन्य सवारी वाहनों में कैरियर एवं फुटरेस्ट हटाने का विशेष अभियान जारी:ः
झाबुआ । जिले मेें ओवरलोडिंग का मुख्य कारण जीपों व अन्य सवारी वाहनों में अनाधिकृत रूप से कैरियर तथा फुटरेस्ट लगे होना है। ओवरलोडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी आंदोलन प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत कार्य करते हुए सूबेदार सुदर्शन खरे तथा यातायात की टीम व थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा मेघनगर-थांदला मार्ग पर कार्यवाही करते हुए 04 वाहनों से कैरियर और फुटरेस्ट हटाए गये तथा 09 चालान बनाकर 8,500/-रू. का समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक कि अंतिम वाहन से अनाधिकृत कैरियर व फुटरेस्ट नहीं निकाल दिए जाते।
क्राइम ब्रांच ने पकडा सट्टा आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद्र जैन ने बताया कि दिनांक 27.05.2017 को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा राजगढ नाका झाबुआ मे दबिश देकर आरोपी अर्जुन पिता दिलीप चैहान, नि. झाबुआ को सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 6,300/-रू. जप्त कर गिर. किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम में उनि अंजली श्रीवास्तव, सउनि राजेन्द्र शर्मा, आर. 239 बसु, आर. 524 मनोहर, आर. 81 प्रकाश, आर. 573 संदीप बघेल की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद्र जैन ने क्राइम ब्रांच टीम को बधाई दी एवं पूरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
डाटा एंट्री आपरेटर को सीपीसीटी परीक्षा उर्तीण करना अनिवार्य
झाबुआ । सभी शासकीय कार्यालयो मे विभिन्न योजनाओ के अतंर्गत कार्यरत अथवा नियुक्त डाटा एंट्री आपरेटरर्स को सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से आयोजित होने वाली सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य रूप से उतीर्ण करनी होगी अन्यथा की स्थिति मे उनका वेतन आहरित नही किया जायेगा। जो भी कम्प्युटर आपरेटर शासकीय कार्यालय मे नियुक्त है वे माह मई मे होने वाले सीपीसीटी टेस्ट के लिए परीक्षा दे। सभी का सीपीसीटी उर्तीण होना अनिवार्य है। सीपीसीटी टेस्ट के लिए आवेदन की प्रति प्रस्तुत करने पर ही आपरेटर्स का वेतन भुगतान किया जायेगा।
एक जून से किसान को उर्वरक की खरीदी हेतु लाना होगा आधारकार्ड
झाबुआ । एक जून से उर्वरक की खरीदी के लिए किसानों को अपना स्वयं का आधारकार्ड लेकर आना आवश्यक होगा। इस नई व्यवस्था के तहत आधारकार्ड होने एवं किसान का अंगूठा लगाने पर ही किसान को खाद मिल सकेगा। उक्त आशय की जानकारी उप संचालक कृषि त्रिवेदी ने किसानों की सहकारी संस्था (इफको) द्वारा सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं खाद, उर्वरक निजी विक्रेताओं, कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी आदि को दी।
एक जून 2017 से उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा पाइंट आफ सेल (पास) मशीन के माध्यम से यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद विक्रय किया जाएगा। ऐसे उर्वरक विक्रेता जो बिना पास मशीन के उर्वरक का विक्रय करेंगे, उनको केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसिडी का लाभ नहीं मिलेगा। सहकारी समितियों के प्रबंधक और निजी उर्वरक विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप एक जून से किसानों को खाद का वितरण पास के माध्यम से हो।
कृषि मेला 2 से 4 जून तक
झाबुआ । कृषि महोत्सव अंतर्गत जिले के कृषकों की आय में बढोत्तरी करने व कृषि को लाभ का उद्यम बनाने हेतु बेहतर फसल उत्पादन के लिए आवश्यक तकनीकी ज्ञान तथा कृषि के क्षेत्र में हो रहें परिवर्तनों से सुपरिचित करवाने के उद्देश्य से जिले में ‘‘ जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला‘‘ 2 से 4 जून 2017 की अवधि में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र, झाबुआ में आयोजित किया जाएगा। मेंले में ग्रामीणजनों के कल्याणार्थ शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी प्रसारण के साथ-साथ योजनाओं का लाभ लेने हेतु अभिप्रेरण एवं नवीनतम उन्नत तकनीक, नवीन वैज्ञानिक पद्धतियों युक्तियों एवं उच्च गुणवत्तायुक्त आदानों की जानकारी विभिन्न शासकीय, अशासकीय विभागों द्वारा कृषि क्षेत्र से जुडी संस्थाओं दी जाएगी मेला स्थल पर उत्पादों और नवीन तकनीक प्रसारण के उद्देश्य से स्टाॅल के रूप में प्रदर्शनी लगायी जावेगी। स्टाॅल/प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजनों को कृषिगत तथा आजीविका उन्नयन आधारित नवीनतम तकनीक की जानकारी एवं उत्पादों की जानकारी से परिचित करवाते हुये उन्हें योजनान्तर्गत प्रावधानित लाभ/ सामग्री का वितरण एवं चयन करने का अवसर सुलभ कराया जावेगा। उक्त कृषक कल्याणकारी कार्यक्रम में राज्य के बाहर से आने वाले विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा कृषि के साथ-साथ जिले में उद्याानिकी का क्षेत्र विस्तार, जिले के लिये अनुकुल उद्योनिकी फल, सब्जी, फूल व मसाले वाली फसलों की जानकारी बेहतर उत्पादन की परिष्कृत तकनीक उन्नत उत्पादों की जानकारी दी जावेगी। इसी प्रकार उन्नत एवं नवीन पद्धतियों से पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, रेशम पालन, कृषि यंत्रीकरण, कृषि वानिकी, फसल विविधीकरण, मधुमक्खीपालन कृषि ऋण, केशलेश लेनदेन एवं अन्य जानकारी का व्यापक प्रसारण किया जावेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा मेले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जावेगा।
नगर पालिका निर्वाचन के लिये आॅनलाइन भी भर सकते है नाम निर्देशन पत्र
- राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया वसपद एप्लिकेशन
झाबुआ । राज्य निर्वाचन द्वारा जानकारी दी गई है कि नगर पालिका निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थी परम्परागत प्रक्रिया से रिटर्निंग आॅफिसर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अब आॅनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने की भी अतिरिक्त सुविधा दी गयी है। आयोग ने इसके लिए वसपद एप्लिकेशन तैयार किया है। अभ्यर्थी आॅनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालेगा। अभ्यर्थी को प्रिंटआउट में जरूरी दस्तावेज लगाकर नियत समयावधि में रिटर्निंग आफिसर को देना होगा। वसपद से लाभ अभ्यर्थी दिन-रात कभी भी नाम निर्देशन-पत्र भर सकते है। ओवर राइटिंग और अपठनीयता की वजह से नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने की आशंका समाप्त होगी। सभी अभिलेख अपलोड होने के कारण सुरक्षित रहेगे। अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र, संवीक्षा, नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह आवंटन की जानकारी एसएमएस से मिलेगी अभ्यर्थी को उनके निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची, मतदान-केन्द्रो की सूची और मतगणना-पत्रक भी आॅनलाइन मिल सकेगे। जिले में सुविधा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति प्रतिभूमि निक्षेप की राशि जमा करने की रसीद दिखाकर आॅनलाइन नाम निर्देशन पत्र निःशुल्क भर सकता है। आॅनलाइन कियोस्क और लोक सेवा केन्द्रो से फार्म भरने पर अभ्यर्थी से निर्धारित शुल्क लिया जा सकेगा। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी लिंक दी गयी है। लिंक पर जाकर कोई भी व्यक्ति नाम निर्देशन-पत्र भर सकता है। यह प्रक्रिया वह घर बैठक कर सकता है। आॅनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने के लिये अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन, चल-अचल सम्पत्ति ओर आपराधिक प्रकरणो के संबंध में शपथ-पत्र, अथ्यर्थी और प्रस्तावक के मतदाता-सूची में नाम दर्ज होने से संबंधित जानकारी और प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा करने की रसीद होना जरूरी है। विस्तृत जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- नगरपालिका अध्यक्ष श्री बारिया सहित पार्षद एवं शासकीय सेवकों ने किया अभ्यास
झाबुआ । आज नगरपालिका झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए नगरपालिका कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसौदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद सहित 30 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।
नगरीय क्षेत्रो में ईव्हीएम का हुआ प्रदर्शन
झाबुआ । आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो झाबुआ, थादला, पेटलावद एवं राणापुर में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय क्षेत्रो में सभी गली मोहल्लो में 16 जून तक ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा।
बलात्कार के दो प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ । पिडीता ने बताया कि बकरियां चराने घावलिया जंगल में गई थी जहां आरोपी तुफान पिता लालु मखोडिया व अन्य-02 निवासीगण- डिकेन नीमच ने पीडिता को जबरन गाडी में बैठाकर आरोपी तुफान की औरत बनाने के नियत से अपहरण कर ले गये व आरोपी तुफान ने अपने घर में रखकर जबरन ईच्छा के विरूद्ध रोजाना खोटा काम किया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 453/17 धारा 363,336,376(2)(एन) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिडीता ने बताया कि झाबुआ बाजार करने आयी थी जहां आरोपी गोलु पिता अन्नुु वसुुनिया निवासी- मोधोपुरा ने पीडिता को औरत बनाने के नियत से अपहरण कर रिक्से में बैठाकर खवासा अपने जीजा रत्ना के यहां ले गया व आरोपी डेढ माह तक जबरन ईच्छा के विरूद्ध लगातर बलात्कार किया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 454/17 धारा 363,336,376(2)(एन) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादी राजेश पिता सकरिया भूरिया उम्र 23 साल निवासी तितरिया ने बताया कि आरोपी माजेश पिता मलसिह कटारा व अन्य-01 निवासीगण-भावपुररा ने चोरी करने के नियत से फरि. के घर की दिवार खोदकर अंदर व फरि. के जागने व चिल्लाने पर भाग गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 165/17 धारा 457,511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग अग्नि दग्धा की उपचार के दोरान मोत
झाबुआ । ललीता पिता दुर्जनसिंह वसुनिया उम्र 25 साल निवासी रजला की जलने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 26/17 धारा 174 जा.फौ. की कायमी कर विवेचना में लिया गया।
गुम शुदा का प्रकरण दर्ज
झाबुआ । दिपक पिता रामा डामोर उम्र 20 साल निवासी रानापुर का गैरेज पर काम करने गया था जो घर वापस नही आया। प्रकरण में थाना राणापुर में गुम इंसान क्रं. 28/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया।
किशोरी घर नही लोटी
झाबुआ । फरियादी बदिया पिता कोदर परमार उम्र 40 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि मेरी लडकी दीपिका उम्र 15 वर्ष घर से कल्याणपुरा जाने का कहकर कर गयी थी जो वापस नही आयी शंका है कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया होगा। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा मे अपराध क्रं 167/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल हुई चोरी
झाबुआ । फरि. अनुप पिता प्रताप सोनी उम्र 32 वर्ष नि. झाबुआ ने बताया कि वह अपनी मो.सा. क्रं. एमपी-45 एमसी-1985 को अपने घर के सामने खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 447/17, धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के तीन अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी राकेश पिता खुनसिंह गरवाल,उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुरा के अवैध कब्जे से 420/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 166/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी हटुसिंह पिता हेमचंद मावी नि. समोई के अवैध कब्जे से 690/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 241/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजु पिता शंभुलाल परमार नि. हमीरगढ़ के अवैध कब्जे से 840/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 186/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्््टा पर्ची लिखते तीन गीरफतार
झाबुआ । आरोपी शेहजाद पिता हबीब खाॅ नि. रानापुर को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 2500/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 242/17 धारा 4-ए धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजा पिता दिलीप बसौड़ नि. झाबुआ व कालु पिता लालचंद नि. आमली फलिया को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पची, लीड व नगदी 1000/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 450/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अर्जुन पिता दिलीप चैहान उम्र 32 साल नि. झाबुआ को अवैध रुप से सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पची, पेन, इंटेक्स कंपनी का एक मोबाईल व नगदी 6,300/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 452/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें