इंटरमीडिएट के छात्रों पर बर्बर पुलिसिया लाठीचार्ज निंदनीय: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 मई 2017

इंटरमीडिएट के छात्रों पर बर्बर पुलिसिया लाठीचार्ज निंदनीय: माले


  • बिहार में शिक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ का लगतार हो रहा पर्दाफाश.

cpi-ml-kunal
पटना 31 मई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि एक तो इंटर की परीक्षा का रिजल्ट बेहद खराब है, उसपर छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठियां चलाना, कहां का न्याय है? उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इंटर की परीक्षा में छात्रों को नंबर दिए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि परीक्षा मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी व विसंगतियां हैं. परीक्षाओं के आयोजन का मामला हो या फिर बिहार की आम शिक्षा का सवाल हो, छात्रों की परेशानियों से सरकार का कोईस सरोकार नहीं रह गया है. पिछले कई दिनों से स्कूल में अवैध कब्जे से त्रस्त छात्र-छात्रायें भोजपुर जिले में सड़क पर स्कूल लगा रहे हैं, लेकिन अब तक जिला प्रशासन पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा है. टाॅपर घोटाला, बीएसएससी घोटाला आदि घोटालों और कई परीक्षाफलों में हुई विसंगतियों ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि सरकार बिहार की शिक्षा के साथ आपराधिक खिलवाड़ कर रही है और उसे पैसा कमाने का धंधा बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि जब आज इंटर की परीक्षाफल के प्रकाशन के बाद पूरे बिहार में छात्रों का आंदोनल फूट पड़ा है, सरकार डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है. निश्चित रूप से उसे परीक्षा का पुर्नमूल्यांकन कराना चाहिए, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो.

कोई टिप्पणी नहीं: