तेजपुर, 26 मई, वायुसेना के लापता विमान सुखोई-30 का मलबा तीन दिन बाद आज असम के शोणितपुर जिले में पाया गया, तेजपुर के चौथे कोर के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोंबित घोष ने विमान का मलबा मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान से जहां आखिरी बार संर्पक हुआ था, उसी स्थान के पास उसका मलबा मिला है। यह स्थान तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है। हवाई अड्डे से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में जब यह विमान था तभी उसका रडार एवं रेडियो संर्पक टूट गया। विमान में दो पायलट सवार थे। ले. कर्नल घोष ने बताया कि खराब मौसम और घने जंगल के कारण तलाश अभियान में बाधा आ रही है। विमान में सवार दो पायलटों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि इस विमान ने 23 मई को असम के तेजपुर एयरबेस से पूर्वाह्न 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन करीब 11 बज कर 10 मिनट के बाद इसका रेडियो और राडार संपर्क टूट गया। विमान से आखिरी बार विश्वनाथ जिले के दुबिया में संपर्क हुआ था।
शनिवार, 27 मई 2017
उत्तरी असम में मिला लापता सुखोई-30 का मलबा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें