नयी दिल्ली 30 मई, देश के किसानों के लिये अच्छी खबर है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल के तट पर दो दिन पहले ही दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक के.जे रमेश ने आज बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल तट के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम में दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि चक्रवती तूफान “ मोरा ” भी सहायक रहा है। इसकी बजह से बारिश जल्द शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि केरल के अलावा उत्तर-पूर्व में भी मानसून ने पहले से आगाज कर दिया है। सामान्य तौर पर केरल तट पर मानसून 01 जून को पहुंचता है लेकिन इस बार दो दिन पहले ही पहुंच गया है। मानसून देश की खेती के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मानसून की वर्षा खरीफ फसल के लिये बहुत ही लाभदायक मानी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार केरल के बाद अगले 24 घंटों में मानसून तटीय कर्नाटक , लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों और तमिलनाडु के कुछ भागों में पहुंच सकता है। विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत पश्चिम तट और दक्षिण हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिये नहीं जाने की चेतावनी दी है। दो वर्ष के सूखे के बाद पिछले साल मानसून अच्छा रहा था जिससे खरीफ और रबी दोनों फसलें अच्छी हुई।
बुधवार, 31 मई 2017
केरल तट पर मानसून ने दो दिन पहले दस्तक दी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें