केरल तट पर मानसून ने दो दिन पहले दस्तक दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 मई 2017

केरल तट पर मानसून ने दो दिन पहले दस्तक दी

monsoon-reached-st-kerala-coast
नयी दिल्ली 30 मई, देश के किसानों के लिये अच्छी खबर है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल के तट पर दो दिन पहले ही दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक के.जे रमेश ने आज बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल तट के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम में दस्तक दे दी है। उन्होंने कहा कि चक्रवती तूफान “ मोरा ” भी सहायक रहा है। इसकी बजह से बारिश जल्द शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि केरल के अलावा उत्तर-पूर्व में भी मानसून ने पहले से आगाज कर दिया है। सामान्य तौर पर केरल तट पर मानसून 01 जून को पहुंचता है लेकिन इस बार दो दिन पहले ही पहुंच गया है। मानसून देश की खेती के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मानसून की वर्षा खरीफ फसल के लिये बहुत ही लाभदायक मानी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार केरल के बाद अगले 24 घंटों में मानसून तटीय कर्नाटक , लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों और तमिलनाडु के कुछ भागों में पहुंच सकता है। विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत पश्चिम तट और दक्षिण हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिये नहीं जाने की चेतावनी दी है। दो वर्ष के सूखे के बाद पिछले साल मानसून अच्छा रहा था जिससे खरीफ और रबी दोनों फसलें अच्छी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: