मधुबनी : जिलान्तर्गत अंधरामठ थाना के महादेवमठ गांव से विगत 25 मई की संध्या अपहृत रविन्द्र नारायण झा की पुत्री बारह वर्षीया नैंसी की लाश की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा संबंधित मामले को शीघ्र सुलझा लेने का दावा किया गया है. उपरोक्त संदर्भ में मंगलवार अपराह्न अंचल पुलिस थाना फुलपरास में मीडियाकर्मियों से मुखातिब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) उमेश्वर चौधरी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी (48/17, अंधरामठ थाना) में नामजद दो अभियुक्तों ग्रामीण पवन झा एवं लालू झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दिन संध्या में नैंसी को अंतिम बार इसी के साथ देखा गया था. जांच के क्रम में ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि भी की है. गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ मृतका के परिवार की पुरानी दुश्मनी थी. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों ने भी इस दुश्मनी को स्वीकार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि नैंसी के ऊपर एसिड अटैक अथवा उसके साथ व्यभिचार या उसे जलाकर मारने की बात निर्मूल है. पोस्टमार्टम से मिल रही जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने बताया है कि नैंसी की हत्या गला घोंटकर की गई है. पोस्टमार्टम के बाद जारी रिपोर्ट में हत्या का समय 72 घंटा पूर्व बताया गया है. इससे ऐसा लगता है कि उसकी हत्या अपहरण के कुछ देर बाद ही कर दी गयी होगी. एक मासूम की हत्या को दुखद बताते हुए डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या आपसी रंजिश में की गई लगती है.
बुधवार, 31 मई 2017
Home
अपराध
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : नैंसी हत्या मामले में दुष्कर्म या एसिड अटैक की बात को डीएसपी ने किया खारिज
मधुबनी : नैंसी हत्या मामले में दुष्कर्म या एसिड अटैक की बात को डीएसपी ने किया खारिज
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें