मुंबई 04 फरवरी, आईसीआईसीआई बैंक की नौ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ पूरे बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त लिवाली और दवा कंपनियों में लौटी मजबूती से आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 प्रतिशत यानी 47.95 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर 9,359.90 अंक पर बंद हुआ, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 0.77 प्रतिशत यानी 231.41 अंक की तेजी में अब तक दूसरे उच्चतम स्तर 30,126.21 अंक पर रहा। आईसीआईसीआई बैंक के बुधवार को घोषित परिणाम के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर पाँच गुणा हो गया। साल दर साल आधार पर यह 406.71 करोड़ रुपये से पाँच गुना होकर 2,082.75 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। उसके निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के हर 10 शेयर पर शेयरधारकों को एक बोनस शेयर जारी करने की भी मंजूरी दी है। इससे आज सुबह से ही कंपनी के शेयरों में निवेशकों ने खूब लिवाली की। उसके शेयर 9.24 प्रतिशत चढ़कर 297.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गये। इसके अलावा एक्सिस बैंक में साढ़े तीन फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक में तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही। सेंसेक्स 174.92 अंक की बढ़त में 30,069.72 अंक पर खुला और इसके बाद पूरे दिन 30 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा। दोपहर बाद 30,007.40 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें लगातार और मजबूती देखी गयी। कारोबार की समाप्ति से पहले 30,169.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूकर यह गत दिवस की तुलना में 231.41 अंक ऊपर 30,126.21 अंक पर बंद हुआ। यह 26 अप्रैल के बाद का सूचकांक का उच्चतम बंद स्तर भी है। 26 अप्रैल को सेंसेक्स 30,133.35 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 49 अंक की तेजी में 9,360.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,323.25 अंक के दिवस के निचले और 9,365.65 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह बुधवार के मुकाबले 47.95 अंक की तेजी के साथ 9,359.90 अंक पर बंद हुआ।
शुक्रवार, 5 मई 2017
बैंकिंग की दमदार तेजी से नये शिखर पर निफ्टी
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें