श्रीनगर,27 मई, कश्मीर घाटी में दो अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के वरिष्ठ कमांडर सब्जार अहमद भट और छह घुसपैठिये समेत नौ आतंकवादी मारे गये हैं, भारतीय सेना ने यह सफलता उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के दो जवानों को मार गिराने के 24 घंटे के भीतर हासिल की है। अधिकारियों ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनल) समेत अन्य मोबाइल प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट सेवा किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में त्राल,सोइमोह और हुरदिमीर गांव में आतंकवादियों को ढेर करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यहां सेना को कई आतंकवादियों के घरों में छिपे होने की खबर मिलने के बाद कल पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही। सुरक्षा बलों ने सुबह की पहली किरण के साथ फिर से अभियान शुरू कर दिया। गांव के एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर सब्जार और दो अन्य आतंकवादी मारा गया। त्राल के रातसुन का निवासी सब्जार गत वर्ष जुलाई में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिजबुल का कमांडर बना था।
रविवार, 28 मई 2017
कश्मीर में नौ आतंकवादी मारे गये
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें