निर्भया को मिला न्याय: सोनिया गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

निर्भया को मिला न्याय: सोनिया गांधी

nirbhaya-gets-justice-sonia
नयी दिल्ली 05 मई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आज कहा कि भारत की आत्मा को झकझोरने वाले निर्भया मामले में न्याय किया गया है। श्रीमती गांधी ने यहां एक संदेश में कहा ,“ मेरी संपूर्ण संवदेना भारत की साहसी बेटी के बहादुर परिजनों के साथ है।” उन्होंने कहा कि इन परिजनों का संघर्ष यौन हिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली प्रत्येक महिला के संघर्ष का प्रतीक बन गया है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि कांग्रेस उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है और ऐसे समाज का निर्माण करने का आह्वान करती है जिसमें ऐसे अपराध नहीं हो। चार वर्ष के बाद भी समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के संदर्भ में हालात नहीं बदले हैं। सरकार और समाज को ऐसा माहौल बनाने की जरुरत है जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा नहीं हो।

कोई टिप्पणी नहीं: