पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत : रामविलास पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत : रामविलास पासवान

now-paswan-bats-for--tit-for-tat--against-pakistani-forces
नयी दिल्ली.04 मई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने दो जवानों के साथ बर्बरता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आज कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए और सेना को इसके लिए पूरे अधिकार मिलने चाहिए। श्री पासवान ने यहां प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिये’ कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर की स्थिति पूर्व की तुलना में काफी खराब हुई है और पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मी जिस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रहे है उससे साफ हाे गया है कि अब बातचीत से समस्या का समाधान करने के बजाय पडोसी देश को उसी की भाषा में जवाब दिया जाये। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान पाकिस्तान से बातचीत से नहीं हो सकता। पहले की तुलना में कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद तथा पत्थरबाजी की घटना के लिए बच्चों का इस्तेमाल ढाल के रूप में किया जा रहा है जिसके कारण सैनिक शहीद हो रहे है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर अब रूख में बदलाव लाकर सेना को अधिकार दिये जाने की जरूरत है ताकि वह पाकिस्तान को जैसा का तैसा जवाब दे सके। श्री पासवान ने कहा,“ कश्मीरी हमारे भाई है और वह उतने ही देशभक्त है जितना हम है। भगत सिंह और अशफाकुल्लाह खान ने देश की आजादी के लिए शहादत दी थी।” उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने अलगाववादी नेता मीर वाइज उमर फारूक, सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक से अलग-अलग मुलाकात की थी लेकिन उस समय की स्थिति और अब की स्थिति में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की समस्या है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भी है। सेना को इस प्रकार का अधिकार मिलना चाहिए की जिस प्रकार की पाकिस्तान की कार्रवाई हो उसी प्रकार का जवाब उसे दे।

कोई टिप्पणी नहीं: