एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली कंपनी बनी ओएनजीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली कंपनी बनी ओएनजीसी

ongc-reach-evrest
काठमांडू ,27 मई, तेल एवं गैस क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ओएनजीसी के चार में से तीन कर्मचारियों ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट शिखर को शनिवार को पार कर लिया। इसी के साथ ही ओएजीसी एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली कंपनी भी बन गयी। ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों योगेन्दर गरबियाल ,एन जागोई और राहुल जार्नगल ने इतिहास रचते हुए पद्मश्री अवार्डी लोवराज सिंह धर्मशक्तू के दिशा निर्देशन में एवरेस्ट (8848 मीटर) की ऊंचाई लांघ ली। तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर ओएनजीसी टीम को बधाई दी है। श्री प्रधान ने अपने बधाई संदेश में कहा,“ आप सभी तीनों को आपकी शानदार उपलब्धि के लिये तहेदिल से बधाई। योगेन्दर ,एन जागोई और राहुल आप तीनों पर हमें गर्व है। ” ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ ने कहा,“ यह कंपनी के लिये बेहद गौरवशाली क्षण है कि कंपनी के तीन अधिकारियों ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को पार की है। यह दिखाता है कि दृढ़ निश्चय ,साहस और सुनियोजित टीमवर्क के साथ काम किया जाये तो बड़ा लक्ष्य भी पाया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम आगे भी इसी तरह जीत की राह में अग्रसर रहेंगे। ” योगेन्दर और लोवराज एवरेस्ट के शिखर पर सुबह छह बजकर 10 मिनट पर पहुंचे जबकि राहुल और जाओगी ने पौने आठ बजे लक्ष्य हासिल किया। उल्लेखनीय है कि तेल मंत्री ने 27 मार्च को ओएनजीसी के 12 सदस्यीय दल को एवरेस्ट अभियान के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: