नयी दिल्ली 05 मई, देश को झकझोर देेने वाले निर्भया सामूहिक बलात्कर की पीड़िता के माता -पिता ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को न्याय की जीत बताते हुए आज कहा कि दोषियों काे फांसी होेने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। न्यायालय का फैसला आने के बाद निर्भया की मां आशा देवी और पिता बद्रीनाथ सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि फैसले से पूरे देश को इंसाफ मिला है और इससे भविष्य के लिए यह संदेश जाएगा कि कोई भी महिलाओं के साथ अन्याय करेगा तो ऐसी ही सजा मिलेगी। यह अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों के लिए एक सबक है । श्रीमती आशा देवी ने कहा कि इस मामले में नाबालिग को सजा न मिलने का उन्हें दुख रहेगा । उन्होंने इसके लिए पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली । यदि कोई नाबालिग इसतरह का अपराध करता है तो वह बच्चा नहीं होता । इसलिए सजा देते समय उसकी उम्र नहीं देखी जानी चाहिए । श्री सिंह ने नाबालिग के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया । श्रीमती आशा ने कहा कि यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है और देश को हर बच्ची के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी । वह हर पीड़िता की मदद करेंगी ।
शनिवार, 6 मई 2017
दोषियों को फांसी होने तक लड़ाई जारी रखेंगे निर्भया के माता -पिता
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें