नयी दिल्ली 28 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की एक सप्ताह की महत्वपूर्ण यात्रा पर सोमवार को रवाना होंगे, प्रधानमंत्री 29 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचेंगे, अपनी यात्रा से पूर्व श्री मोदी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा “ मैं 29 तथा 30 मई को जर्मनी की यात्रा पर रहूंगा। भारत और जर्मनी बड़े लोकतंत्र हैं और दोनों की वैश्विक तथा क्षेत्रीय स्तर पर दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है और भारत के लिए जर्मनी विकास मार्ग पर महत्वपूर्ण साझेदार है।” जर्मनी पहुंचने पर वहां की चांसलर एंगेला मर्केल अपने सरकारी आवास मेसेबर्ग कंट्री रिट्रीट में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी और दोनों नेता परस्पर हितों के मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। तीस मई को चांसलर और प्रधानमंत्री चौथे ‘भारत -जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श ’की सह अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता एक व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेंगे। उसी शाम श्री मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टींमियर से मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि जर्मनी में वह चांसलर मार्केल के साथा दोनों देशों के बीच भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे और इस दौरान व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद की समस्या, विज्ञान और तकनीकी तथा कौशल विकास जैसे मुद्दों पर गहन रूप से चर्चा होगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस यात्रा से जर्मनी के साथ परस्पर सहयोग के नए द्वारा खुलेंगे।
रविवार, 28 मई 2017
मोदी की जर्मनी, स्पेन, रूस व फ्रांस की यात्रा कल से
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें