प्रेस की आज़ादी में भारत 136 वें पायदान पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

प्रेस की आज़ादी में भारत 136 वें पायदान पर

press-freedom-in-india
आर्यावर्त डेस्क,4 मई,2017, वर्ष 2017 की "रिपोर्टर्स विथाउट बॉर्डर्स" संस्था के सर्वे में वैश्विक स्तर पर "प्रेस की स्वतंत्रता" की 180  देशों की श्रंखला में भारत को 136 वां स्थान मिला है. पिछले वर्ष भारत 133 वें स्थान पर था. 7.60 अंक पाकर नॉर्वे प्रथम और 8.27 अंक प्राप्त कर स्वीडन दूसरे स्थान पर हैं.प्रेस की आज़ादी के मामले में 22.26 अंक पाकर यूनाइटेड किंगडम 20 वें स्थान पर और 23.88 अंक प्राप्त कर अमेरिका 23वें स्थान पर हैं. 42.94 अंक प्राप्त कर भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 3 पायदान गिरकर 136 वें स्थान पर है जबकि 43.55 अंक हासिल कर पाकिस्तान 139 वां और 77.66 अंक प्राप्त कर चीन 176 वां स्थान पा सका. 84.98 अंक प्राप्त करने वाले उत्तरी कोरिया का रैंक 180 यानि अंतिम स्थान है.

कोई टिप्पणी नहीं: