सहारनपुर 27 मई, जातीय हिंसा का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये जिला प्रशासन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज गांव जाने से रोक दिया, श्री गांधी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार से पूछा, “मुझे किस कानून के तहत रोका गया। आप मुझे यह बोलो कि हम आपको बार्डर पर रोक रहे हैं। मुझे बताओ कि किस कानून के तहत रोक रहे हो।” श्री गांधी का काफिले को यमुना पुल पार करते ही सरसावा क्षेत्र में रोक लिया गया। वह कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ दिल्ली से सुबह चलकर हरियाणा होते हुए सहारनपुर के तनावग्रस्त शब्बीरपुर जाना चाह रहे थे। रोके जाने पर श्री गांधी पास के ही एक ढाबे पर बैठ गये और स्थानीय लोगों से मिलने लगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि वह सहारनपुर अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बाद शब्बीरपुर में पीडितों से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। उनका कहना था कि उन्हें उत्तर प्रदेश में घुसने से रोकने की कोशिश की गयी।
रविवार, 28 मई 2017
शब्बीरपुर में राहुल गांधी की ‘नो एंट्री’
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें