- गर्मी से मिली थोड़ी राहत ॥
मधुबनी (प्रतिभा सिंह निधि) आखिरकार गर्मी से परेशान होने वालों के लिये बारिश ने दी राहत । पिछले दो दिनो से मौसम ने अपना मिजाज बदल रखा है और झमाझम बारिश से जहाँ किसान भी काफी खुश नज़र आए , तो कई किसान अपने - अपने खेतों मे धान की फसल लगाते नज़र आये । वहीं बच्चे - बूढे भी इस गर्मी से थोड़ी राहत पाये हैं । जहाँ दिन का तापमान 40 डीग्री तक पहुँच गयी जिसके चलते लू के प्रकोप के कारण कोई भी व्यक्ति काम रहते हुए भी घर मॆ ही रहना सुरक्षित महसूस करते थे । वहीँ दो दिन के झमाझम बारिश से तापमान मे थोड़ी गिरावट आने के बाद सभी अपना - अपना काम निपटाते नज़र आये । कभी धूप कभी छाँव के इस खेल मे न जाने मौसम कब किस करवट ले ये तो प्रकृति के हाथ मे ही है । लेकिन अभी तो थोड़ी गर्मी से राहत मिली। इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है । कहीं आम तो कहीं लीचीयो के बागानों मे बच्चे इन मौसम का आनंद उठाते नज़र आये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें