नयी दिल्ली, 26 मई, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। सलमान इसके प्रचार के लिए देशभर में भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पहुंचे सलमान ने कहा कि फिल्म ट्यूबलाइट से उनका भावनात्मक लगाव है। विशेषकर उनके भाई सोहेल खान के साथ उनकी जोड़ी बनने के कारण इससे और अधिक लगाव है। सलमान ने कल शाम फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि इस फिल्म से उनका भावनात्मक लगाव है। विशेषकर उस सीन से जिसमें दिखाया गया है कि ‘मेरा भाई अब जिंदा नहीं है। ’ इस फिल्म में सलमान खान के भाई सोहेल खान ने उनके भाई की भूमिका निभायी है। इस फिल्म का ट्रेलर जगतपुर में शूट किया गया है,जिसमें भरत(सोहेल खान)एवं लक्ष्मण (सलमान खान) के बीच दिल को छू लेने वाले भाईचारे को दर्शाया गया है। रुपहले पर्दे पर दो भाइयों का भावनात्मक दृश्य सलमान तथा सोहेल के वास्तविक जीवन की याद दिलाता है। कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान खान एवं अमर भुटाला की फिल्म ट्यूबलाइट 23 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
शनिवार, 27 मई 2017
ट्यूबलाइट के साथ भावनात्मक लगाव है: सलमान
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें