- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भी मौजूद थे।
मधुबनी/अंधराठाढ़ी। स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका +2 उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रबंध समिति की एक बैठक हुई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद रामलखन राम रमन ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रामाश्रय प्रसाद भी मौजूद थे। लंबे विचार विमर्श के बाद बारह प्रमुख प्रस्तावो को पारित किया गया। विद्यालय परिसर का सीमांकन और चहारदीवारी निर्माण, शौचालय और पेयजल व्यवस्था का सुधारीकरण, बिजली, भवन, उपस्कर समन्धी आदि प्रमुख प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक शुरू होने से पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी ने शौचालय पेयजल कमरे आदि की स्थल निरिक्षण किया। विद्यालय में कई त्रुटियांऔर मुख्य समस्याओ से अवगत हुए। प्रधानाध्यापक से कई बिन्दुओ पर स्थिति भी जाना। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बैठक में अध्यक्ष का ध्यान भी आकृष्ट किया। उन्होंने मौजूदा समस्याओं को प्रस्ताव में लाने का सुझाव दिया।
बैठक के बाद अध्यक्ष श्री रमन ने बताया कि इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी संभव प्रयास किया जायेगा। इस विद्यालय का विकास और आधुनिकरण उनकी प्राथमिकता है। समिति के शिक्षा प्रेमी सदस्य शंकर यादव ने कहा कि प्रखंड के एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय के विकास हेतु श्री रमन और कार्यक्रम पदाधिकारी की रूचि सराहनीय है। पारित प्रस्ताव पर अमल होने से विद्यालय में छात्राओं की मुश्किलें कम होगी और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। बैठक में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव, पंसस विष्णु देव यादव शिक्षक रंगलीला देवी के अलावे चंद्रकांत चौधरी, रामनारायण पासवान सहित शिक्षक प्रमोद मंडल, शैलेंद्र चौधरी, संजय कुमार, लक्ष्मी कुमारी, लालन मिश्र, राकेश कुमार, प्रेरणा कुमारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें