सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मई

ग्राम संसदों में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण 31 मई तक करने के निर्देश

sehore news
जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का तृतीय चरण एक मई से प्रारंभ हो चुका है। अभियान के दौरान ग्राम संसदों में प्राप्त समस्त आवेदनों का निराकरण तृतीय चरण में 31 मई तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तृतीय चरण में जिन पर कार्यवाही की जाना है उनमें अधोसंरचना विकास के जिला स्तर पर स्वीकृत होने वाले कार्यो को प्रारंभ कराना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम दो वृक्षारोपण की परियोजनाएं स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों का कार्य प्रारंभ करना, प्रत्येक ग्राम में एक तालाब जीर्णोद्धार - निर्माण का कार्य प्रारंभ करना और हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को देय लाभ, सहायता के आवेदनों एवं शिकायतों का परीक्षण तथा पात्र प्रकरणों की स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करना शामिल हैं। 


माटीकला प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड के माध्यम से शासन द्वारा नर्मदा सेवा मिशन अंतर्गत मिट्टी से कुल्हड एवं प्लेट बनाने की आधुनिक छोटी-छोटी इकाईयॉ स्थापित करने एवं मिट्टी से मूर्ति बनाने के लिए प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिले के उद्यमियों को मिट्टी के कुल्हड, प्लेट एवं मूर्तियॉ बनाने का प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रशिक्षण अवधि 15 दिवस की होगी एवं प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। माटीकला बोर्ड की कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ब्ल्यू पाटरी जयपुर अथवा सेरिमिक प्रशिक्षण केन्द्रीय ग्लास एवं सेरिमिक केन्द्र खुर्जा जिला बुलंदशहर में प्रदान किया जायेगा। इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र का प्रारूप मार्गदर्शन एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत ग्रामोद्योग से प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: