शिवपाल ने किया सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

शिवपाल ने किया सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान

shivpal-declares-to-make-a-secular-front
इटावा 05 मई, समाजवादी पार्टी (सपा) में वर्चस्व को लेकर ‘यादव कुनबे’ में जारी विवाद ने आज एक नया मोड ले लिया जब पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने नया मोर्चा बनाने का एेलान किया। श्री यादव ने यहां कहा कि वह समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नाम से नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। नयी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे। मुलायम की मंजूरी उन्हे मिल गयी है। सेक्यूलर मोर्चा सामाजिक न्याय की दिशा में काम करेगा। नये दल के गठन का फैसला श्री मुलायम सिंह यादव के साथ सलाह मशविरे के बाद लिया गया। उन्होने कहा कि “ हम सभी सेक्युलर लोगों से बातचीत करेंगे। हम नई पार्टी के माध्यम से पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाएंगे। इससे देश के सभी बड़े सेक्युलर नेताओं को जोड़ेंगे। साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने के लिए इसके इलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। ” शिवपाल ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं। हर मौके पर मुलायम सिंह यादव ने उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम) के सम्मान को ठेस पहुंची थी। बाकी की बातचीत लखनऊ में होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: