नयी दिल्ली 05 मई, किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 01 जुलाई से पटना से सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहाँ बताया कि पटना के लिए सीधी तथा पटना होकर जाने वाली उड़ानों की शुरुआत कर रही है। इसके साथ ही देश भर में उसके गंतव्यों की संख्या बढ़कर 41 हो जायेगी। पटना के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है। एयरलाइंस पटना से मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु की सीधी दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इन मार्गों पर बोइंग 737 विमानों का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा पटना से कोलकाता होते हुये सूरत और चेन्नई होते हुये हैदराबाद की दैनिक उड़ानें भी शुरू की जायेंगी। कंपनी ने बताया कि निकट भविष्य में वह पटना और दिल्ली के बीच दो दैनिक उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि दुनिया के प्राचीनतम शहरों में एक बिहार की राजधानी पटना का सांस्कृतिक इतिहास काफी समृद्ध है। यह कारोबारी केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। यह ईसा पूर्व के कई ऐतिहासिक स्मारक हैं। साथ ही यह वैशाली, राजगीर, नालंदा, बोध गया तथा अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल तक पहुँचने का द्वार भी है।
शनिवार, 6 मई 2017
जुलाई से पटना के लिए कई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट
Tags
# बिहार
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें