- वहीं बच्चे आसमानी बर्फौ के साथ खेलते नजर आये, भीषण गर्मी से भी राहत ॥
मधुबनी (दिनेश सिंह) जिले में आज मूसलाधार बारिश एवं आँधी तूफान के साथ ओले गिरने से काफी तबाही हुई है । बता दे की शाम ढलते ही अचानक बादल छा गये , बिजली कड़कने लगी , फ़िर मूसलाधार बारिश और साथ में बड़े बड़े बर्फ के गोले । जहाँ आँधी और तूफान से कई घर के छप्पर उर गये तो वहीं कई जगह पेड़ भी उखड़ गये । वहीं लट्टू के आकार के बड़े बड़े बर्फ के गोले गिरने से खपरैल मकान के खपरा फुट गया , वहीं कई घर के एलेबेस्टर टूट गया । राहत की बात यह रही की बारिश और बर्फ गिरने के कारण जिले वासियों को भीषण गर्मी से निजात मिली , वहीं बच्चे बर्फ गिरते देख खुशी से बर्फ के साथ खेलने नजर आए । वहीं बच्चो के साथ साथ बड़े बुजुर्ग भी बर्फ लेकर एक दूसरे पर फेंकते नजर आए । जैसे लगता था मौसम , कश्मीर के हसीन वादियों की तरह खुशनुमा हो गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें