मधुबनी : मूसलाधार बारिश , आँधी - तूफान और लट्टू जैसे बर्फ के गोले गिरने से भारी तबाही । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मई 2017

मधुबनी : मूसलाधार बारिश , आँधी - तूफान और लट्टू जैसे बर्फ के गोले गिरने से भारी तबाही ।

  • वहीं बच्चे आसमानी बर्फौ के साथ खेलते नजर आये, भीषण गर्मी से भी राहत ॥


storm-in-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह)  जिले में आज मूसलाधार बारिश एवं आँधी तूफान के साथ ओले गिरने से काफी तबाही हुई है । बता दे की शाम ढलते ही अचानक बादल छा गये , बिजली कड़कने लगी , फ़िर मूसलाधार बारिश और साथ में बड़े बड़े बर्फ के गोले । जहाँ आँधी और तूफान से कई घर के छप्पर उर गये तो वहीं कई जगह पेड़ भी उखड़ गये । वहीं लट्टू के आकार के बड़े बड़े बर्फ के गोले गिरने से खपरैल मकान के खपरा फुट गया , वहीं कई घर के एलेबेस्टर टूट गया । राहत की बात यह रही की बारिश और बर्फ गिरने के कारण जिले वासियों को भीषण गर्मी से निजात मिली , वहीं बच्चे बर्फ गिरते देख खुशी से बर्फ के साथ खेलने नजर आए । वहीं बच्चो के साथ साथ बड़े बुजुर्ग भी बर्फ लेकर एक दूसरे पर फेंकते नजर आए । जैसे लगता था मौसम , कश्मीर के हसीन वादियों की तरह खुशनुमा हो गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: