मोटर सायकिल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
झाबुआ । कस्बा झाबुआ मे दिनांक 25.4.17 की दरम्यानी रात्री मे पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मे अज्ञात बदमाश, दिपक पिता चन्द्रशेखर तानपुरे की मो.सा.क्र. एमपी-45 एमएच-4509 व मनीष पिता गोविंद पाल की मो.सा. एमपी-45 एमजे-1099 चुराकर ले गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । कस्बा में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा रात्रि में एम्बुश/चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया था। दिनांक 28.4.17 को वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान प्र.आर. 491 राजेश आर. 202 महेन्द्र के द्वारा जेल चैराहे पर एक व्यक्ति को मो.सा.क्र. एमपी-45 एमएफ-3786 से जाते रोका व तस्दीक की तो उसने अपना नाम सुरेश उर्फ सुरु पिता नजरु अलावा भील, उम्र 22 साल, नि. काकडवा थाना टांडा जिला धार का रहने वाला बताया बारिकी से पुछताछ पर अपने साथी राकेश पिता रेवसिहं अलावा भील, उम्र 20 साल, थावरिया पिता रामसिहं भील, उम्र 25 साल, निलेश पिता शंकर भील, उम्र 19 साल, करण पिता जालम भील, उम्र 19 साल तथा हसरु पिता लालु अमलियार, निवासीगण काकडवा के साथ मो.सा. चोरी करने आना व उक्त मो.सा. हुडा मोहल्ला से चुराकर ले जाना बताया जिसे मय मो.सा. के थाना लाया गया प्रातः फरियादी जाकिर पिता लियाकत हुसैन नि. मारुती नगर झाबुआ की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहर्त मो.सा. आरोपी सुरेश के कब्जे से जप्त की गई । प्रकरण मे विवेचना के दौरान दिनांक 28.5.17 को शेष आरोपीयों की तलाश के दौरान आरोपी राकेश पिता रेवसिहं अलावा भील, उम्र 20 साल, नि. काकडवा को दबिश देकर पकडा व थाने लाकर मोटर साइकिलों के बारे मे बारिकी से पुछताछ की गई, पुछताछ पर आरोपी राकेश ने अपने साथी निलेश, थावरिया, करण, हतरु, के साथ झाबुआ से 8 मो.सा. चुराना एक मो.सा. थांदला, एक मो.सा माछलिया, एक मो.सा. किशनगंज इन्दौर, एक मो.सा. बदनावर धार, एक मो.सा. दाहोद गुजरात के अतिरिक्त एक मो.सा. परवलिया थाना काकनवानी से मारपीट कर लुटना स्वीकार किया अभी तक विवेचना से चोरी लुट की कुल 13 मोटर साइकिले, कुल किमती 5 लाख को पते मे लाकर अभी तक बरामद किया जा चुका है। एक प्रकरण मे आरोपी राकेश के द्वारा उदयगढ निवासी धर्मेन्द्र पिता विक्रम वसुनिया, उम्र 25 साल को 9000 रुपये मे बैचने पर जप्त कर धर्मेन्द्र को धारा 411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया है। उक्त उल्लेखनीय सफलता में एस.डी.ओ.पी झाबुआ, श्री एस.आर. परिहार, थाना प्रभारी कोतवाली, श्री रमेश चंद्र भास्करे एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है। दिनांक 28.05.2017 को रात्रि चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल चोर सूरज को मय चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड़ने वाले प्र.आर. 491 राजेश एवं आर. 202 महेन्द्र को पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन द्वारा 5,000-5,000/-रू. का नगद ईनाम तथा आरोपी राकेश को पकड़ने तथा राकेश की निशानदेही से 08 मोटर साईकिल बरामद करने वाली टीम को 10,000/-रू. का नगद ईनाम दिया गया है।
ओवर लोड वहनो पर पुलिस ने की बडी कारवाही बनाए चालान
झाबुआ । जिले मेें ओवरलोडिंग का मुख्य कारण जीपों व अन्य सवारी वाहनों में अनाधिकृत रूप से कैरियर तथा फुटरेस्ट लगे होना है। ओवरलोडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी अभियान प्रारंभ किया गया है। दिनांक 29.05.2017 को शाम 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानो के सामने चेकिंग कर सवारी वाहनों पर लगे कैरियर तथा फुटरेस्ट को निकलवाया तथा जो कैरियर एवं फुटरेस्ट वेल्ड किये हुये थे उन्हे वेल्डिंग मशीन से कटवाकर निकलवाया गया। अभियान में दिनांक 29.05.2017 को थाना कोतवाली के द्वारा 05 चालान बनाए जाकर 2,500/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 01 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना रानापुर के द्वारा 08 चालान बनाए जाकर 4,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 01 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना कालीदेवी के द्वारा 02 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया।
थाना थांदला के द्वारा 01 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 16 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना काकनवानी के द्वारा 02 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 01 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना मेघनगर के द्वारा 02 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना पेटलावद के द्वारा 25 चालान बनाए जाकर 9,250/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 11 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना रायपुरिया के द्वारा 02 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 02 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना कल्याणपुरा के द्वारा 05 चालान बनाए जाकर 2,500/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 05 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना यातायात के द्वारा 24 चालान बनाए जाकर 8,250/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 04 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। अभियान के दौरान यह भी देखने में आया कि टाटा मैजिक जैसे छोटे वाहन पर भी ओवरलोडिंग के लिए कैरियर लगाए गए हैं, जिन्हे गैस कटर से काटकर हटाया गया है। अभियान के तहत यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक कि अंतिम वाहन से अनाधिकृत कैरियर व फुटरेस्ट नहीं निकाल दिए जाते। जिस सवारी वाहन पर पूर्व में कैरियर व फुटरेस्ट लगाने के कारण चालानी कार्यवाही कर कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए है, यदि उस वाहन स्वामी द्वारा दोबारा अपने वाहन पर अनाधिकृत रूप से कैरियर व फुटरेस्ट लगाया जाता है तो संबंधित के परमिट व लायसेंस निरस्तीकरण करवाकर वाहन जब्ती की कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा थाना प्रभारी रानापुर के द्वारा सबसे अधिक 20 कैरियर व फुटरेस्ट हटाए जाने की सराहनीय कार्यवाही करने पर थाना रानापुर की टीम को 500/-रू. का नगद ईनाम दिया गया व थाना प्रभारी कालीदेवी के द्वारा किसी भी वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट नही हटाए जाने पर निंदा की सजा दी गई।
जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन
झाबुआ । आज 30 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं एडीएम श्री दिलीप कपसे ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में आये दिव्यांग जनो से नीचे प्रथम तल पर ही आवेदन लिये गये । महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। जनसुनवाई में दलमा पति बंसतसिंह निवासी गोलाछोटी तहसील झाबुआ ने वर्षाकाल प्रारम्भ होने में पूर्व भूमि का सीमाकंन करवाने के लिए आवेदन दिया । बुची पति सतरिया निवासी उमरिया दरबार तहसील झाबुआ ने ग्राम वगई छोटी के अरिया पिता बदिया पिता बिजू , नाथू पिता बारिया, दिनेश पिता बारिया ,मुन सिंह पिता नाथू द्वारा डाकन कह कर जान से मारने की धमकी देने पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजी बद्ध करवाने के लिए आवेदन दिया । केकु पिता रामू निवासी बिजलपुर तहसील झाबुआ ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास सचिव सरपंच द्वारा नहीं दिये जाने की शिकायत की एवं आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया ग्राम गवसर ब्लाक राणापुर के ग्रामीण सीया, आरिया, सामा एवं रेवला ने ग्राम पंचायत भवन पर से बारिया पिता गुला का कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया दिव्यांग सावित्री मेड़ा पिता लालू निवासी रायपुरिया तहसील पटेलावद ने स्वीकृत राशि का भुगतान करने के लिए आवेदन दिया। अदिया पिता गुला निवासी गवसर तहसील राणापुर ने बिजली कनेक्शन कटवाने एवं जमा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया । ग्राम झिरावदिया एवं बडी हीडी तहसील झाबुआ के ग्रामीणों मोहनसिंह पिता अनसिंह, बिजू बाई पति मोहन, भारत सिंह पिता मोहनसिंह, रमदा पुत्री मोहनसिंह, काली पति भारत, पानु पिता धनसिंह, कबु बाई पति पानु, राकेश, पारू पिता धुमसिंह, वंदना पति पारू, महेश पिता रडू, हीराबाई पति महेश, मानसिंह लसु वाखला ने जनसुनवाई में बताया कि ठेकेदार रमेश पिता रतनीया सभी को 500 रू प्रतिदिन की दर से मजदूरी करने गुजरात ले गया था, हम सभी को रमेश द्वारा ढाई महीने की मजदूरी का भुगतान नही किया गया। भुगतान करवाने के लिए ग्रामीणो ने जनसुनवाई में आवेदन दिया ।
सब्जी मण्डी में एवं फल मण्डी के पास कपडे एवं पेपर की थैलिया अवश्य रखे -- कलेक्टर
झाबुआ । शासन द्वारा प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद व्यापारी एवं ग्राहको को सामान बेचने एवं खरीदने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी नगरीय निकाय सीएमओ थांदला, पेटलावद, मेघनगर, राणापुर, झाबुआ, को सब्जी मण्डी एवं फल मण्डी के पास कपडे की थैलिया एवं पेपर की थैलियों की दुकान लगवाने के लिए निर्देशित किया।
पम्प उर्जीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित
झाबुआ । अनुसूचित जनजाति के ऐसे हितग्राही जिनके कुओ में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी है, किन्तु विद्युत लाईन नहीं होने से सिंचाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे हितग्राहियों को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा पंप उर्जीकरण योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा। चार हितग्राहियों पर 25 के.व्ही का ट्रांस्फार्मर लगाया जावेगा। आवेदन के साथ कुओ का फोटो, जल उपलब्धता प्रमाण-पत्र, खसरा नकल की काॅपी लगाकर आवेदन विकास खण्ड कार्यालय पेटलावद, थांदला, झाबुआ, रामा एवं रानापुर में जमा करे।
31 मई से 9 जून तक बिजली पंचायते आयोजित होगी
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी के झाबुआ वृत के कार्यक्षेत्र जिसमें कि झाबुआ जिले की 375 एवं अलीराजपुर की 278 ग्राम पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत चतुर्थ चरण में आयोजित होने वाली ग्राम संसद के दौरान ‘‘बिजली पंचायत‘‘ का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर ने अवगत कराया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 31 मई से 9 जून की अवधि में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों में क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी। बिजली उपभोक्ता उनके बिजली बिल संबंधी बंद-खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन प्राप्त करने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन का नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनो को स्थाई रूप से विच्छेदित कराने और विद्युत संबंधी अन्य समसरूाओं के संबंध में बिजली पंचायतों में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे तथा इन समसयाओं का बिजली पंचायतों में उपस्थित कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगे एवं जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सकेगा, उन्हें पंजीबद्ध किया जाकर उनके निराकरण की दिशा में उचित कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से यह अपील भी की गई है कि वे शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी की ओर से आयोजित की जा रही इन बिजली पंचायतों में समस्या निराकरण हेतु उपस्थित रहे ताकि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाये दिए जाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर
- जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक रैली का आयोजन किया जाएगा
झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री अली ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया जायेगा। झाबुआ शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन 31 मई को सायं 6.30 बजे जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक किया जाएगा। राजवाडा चैक पर ध्रमुपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
नगरीय क्षेत्रो में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया
झाबुआ । आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो झाबुआ, थादला, पेटलावद एवं राणापुर में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय क्षेत्रो में सभी गली मोहल्लो में 16 जून तक ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा।
31 मई को प्रातः 10ः30 बजे से दूरदर्शन पर मुख्यमंत्री श्री चैहान के संबोधन का लाईव टेलीकास्ट होगा
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोैहान सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश वासिंयों को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 31 मई को प्रातः 10.30 बजे से दूरदर्शन पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी एसडीएम एवं सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद को लाईव टेलीकास्ट देखने की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है
सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का निराकरण एल 1 पर ही करना सुनिश्चित करे
- समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । सभी कार्यालय प्रमुख सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही शिकायतकत्र्ता से बात करके करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे। मनरेगा योजनांतंर्गत जिले में सडक किनारे, तालाब किनारे, नहर किनारे, शांतिधाम, खेल मैदान, छात्रावास, विद्यालय, सामुदायिक भवन के पास वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। पौधे की रक्षा के लिए एक पौधा रक्षक की नियुक्ति की जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र, सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये की लंबित समयावधि पत्र के प्रकरण की फाईल उन्हें अवलोकन के लिए प्रस्तुत करे एवं अनुमोदन के बाद ही प्रकरण का निराकरण कर टीएल की लंंिबत सूची से प्रकरण को विलोपित किया जाएगा।
बाल विवाह की सूचना नहीं देने पर दो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता पद से पृथक
झाबुआ । बाल विवाह की सूचना समय पूर्व वरिष्ठ कार्यालय को नहीं दिये जाने के कारण दो आगनवाडी कार्यकत्ताओ को पद से पृथक कर दिया गया है। आंगनवाडी कार्याकत्र्ताओं चैकीदारो एवं तडवी को कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड वार बैठके आयोजित कर समझाया गया था कि बाल विवाह होता है तो समय से पूर्व सूचना देना सुनिश्चित करे। लेकिन ग्राम फुलधावडी में 15 मई 2017 को बाल विवाह की सूचना अन्य व्यक्ति द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को दी गई थी लेकिन आंगनवाडी कार्यकत्र्ताओ द्वारा सूचना नहीं देने व विवाह संपन्न होने के कारण श्रीमती किरण पति नेपाल भुरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता स्कूल फलिया एवं श्रीमती ललीता पति राकेश भुरिया उप.आंगनवाडी कार्यकत्र्ता हदरू फलिया ग्राम फूलधावडी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर एस जमरा द्वारा पद से पृथक कर दिया गया है। जिले के सीडीपीओ, पर्यवेक्षक, एवं आंगनवाडी कार्यकताओं को भी निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी बाल विवाह की सूचना समय पूर्व दी जाना सुनिश्चित करे।
चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 31 मई से 9 जून तक
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतो में चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 31 मई 2017 से 09 जून 2017 तक आयोजित की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद आयोजन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा नोडल एवं कलस्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रत्येक कलस्टर अधिकारी को अपने कलस्टर से संबंधित ग्राम पंचायतों में 31 मई से 09 जून 2017 तक आयोजित की जाने वाली प्रत्येक ग्राम संसद में अनिवार्यतः उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया। इन ग्राम संसदों में पूर्व के तीन चरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, पालन प्रतिवेदन और प्रगति का लेखा जोखा ग्राम संसद के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा साथ ही दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की जावेगी। इन ग्राम संसदो में हितग्राही मूलक योजनाओं के मापदण्डों के अनुसार पात्र हितग्राहीयों को स्वीकृति/लाभ पत्र एवं देय लाभ वितरित किये जायेगे। ग्राम संसद प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत 31 मई को मुख्यमंत्री श्री चैहान करेगे संबोधित प्रातः 10ः30 बजे से दूरदर्शन पर होगा लाईव टेलीकास्ट
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोैहान सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश वासिंयों को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 31 मई को प्रातः 10.30 बजे से दूरदर्शन पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी एसडीएम एवं सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद को लाईव टेलीकास्ट देखने की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 2 जून को जिले के भ्रमण पर
झाबुआ। श्री गौरीशंकर बिसेन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन 2 जुून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री बिसेन 2 जून को अपरान्ह 3.30 बजे झाबुआ पहुंचकर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत धार जिले के लिए प्रस्थान करेगे।
तालाबो के किनारे फलदार पौधे रोपे जायेगे, ‘‘तालाबों के सौदर्यीकरण के लिए कलेक्टर एसपी ने मौके पर क्रियान्वयन एजेन्सी को दिये निर्देश
झाबुआ । शहर के बीचो बीच स्थित छोटे तालाब एवं सर्किट हाउस के पास बडे तालाब के सौदर्यीकरण के कार्य ने अब अपनी गति पकड ली है। जल्द ही ठेकेदार द्वारा तालाबों के सौदर्यीकरण के लिए काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित इंजीनियर एवं संबंधित ठेकेदार ने आज मौके पर जाकर तालाबों का निरीक्षण कर काम की कार्य योजना बनाई कलेक्टर श्री सक्सेना ने ठेकेदार को निर्देशित किया की बसाहट का सीवेज तालाब के पानी में नहीं मिले ऐसी व्यवस्था करे। छोटे तालाब में बैक साइट पर स्नान घाट का निर्माण किया जाये। दोनो तालाबों के किनारे फलदार पौधो का रोपण करे। काम एवं मटेरियल गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित
झाबुआ। अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोलंकी ने बताया कि तहसील/अनुविभाग पेटलावद क्षेत्रान्तर्गत अतिवृष्टि बाढ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मानिटरिंग के लिए तहसील/अनुविभाग पेटलावद पर तहसीलदार पेटलावद के कक्ष में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। श्री जितेन्द्र अलावा नायब तहसीलदार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दुरभाष क्रमांक 07391-265447 है। प्रभारी अधिकारी के मोबाईन नं. 9691455867 है। ई-मेल ेकउण्चमजसंूंक195/हउंपसण्बवउ पर किया जा सकता है।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 31 मई को
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 31 मई 2017 को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में सुनिश्चित किया गया है। बैठक में वर्ष 2016-17 रबी मौसम में किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की जावेगी एवं आगामी वर्ष 2017-18 खरीफ मौसम में किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर समीक्षा की जाएगी।
31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा
- जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक रैली का आयोजन किया जाएगा
झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री अली ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया जायेगा। झाबुआ शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन 31 मई को सायं 6.30 बजे जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक किया जाएगा। राजवाडा चैक पर ध्रमुपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
प्लास्टिक थेैलिया एवं ग्लास जप्त
झाबुआ । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय इन्दौर के वैज्ञानिक श्री अतुल काटिया, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल, तहसीलदार श्रीमती अंजली गुप्ता एवं नगरपालिका के प्रशासनिक अमले ने आज झाबुआ के बाजार में पाॅलीथीन पर प्रतिबंध होने के बाद भी पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक थैलिया एवं प्लास्टिक के ग्लास जप्त करने की कार्यवाही की। वैभव प्लास्टिक दुकान मेन बाजार झाबुआ से डिस्पोजल ग्लास, गेंदालाल पन्नालाल की दुकान से डिस्पोजल ग्लास, हाजी हब्बास हसनभाई की दुकान से प्लास्टिक थैलिया, पाश्र्वनाथ किराना दुकान से प्लास्टिक थैलिया, महावीर क्लाथ स्टोर्स से प्लास्टिक थैलिया, लक्की ट्रेडर्स से प्लास्टिक थैलिया, आयुषी किराना, जगदीश राठौर लक्ष्मीबाई मार्ग महावीर एजेन्सी, वरूण एजेन्सी, मालवीय किराना दुकान, राजेन्द्र केन्डी से प्लास्टिक थैलिया जप्त की गई।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । जिले में 14 अप्रैल से 29 मई तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान तीन चरणो में चलाया गया। अभियान के दूसरे चरण में ग्राम संसद में प्राप्त हुए आवेदनो के निराकरण एवं बनाई गई द्विवर्षीय योजना की समीक्षा के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी सभी एसडीएम एवं सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे। बैठक में जनपद पंचायत वार ग्राम संसद में वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 के लिए बनाई गई, कार्ययोजना की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की गई एवं कार्ययोजना अनुसार काम तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में ग्राम संसद के दोैरान प्राप्त आवेदनो की भी समीक्षा की गई एवं प्राप्त आवेदनो के निराकरण की स्थिति की अद्यतन जानकारी पंचायत के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये।
नगरीय क्षेत्रो में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया
झाबुआ । आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो झाबुआ, थादला, पेटलावद एवं राणापुर में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय क्षेत्रो में सभी गली मोहल्लो में 16 जून तक ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्व
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि आरोपी कैलाश पिता दितिया निनामा नि. सजेली मोटा गांव ने फरि. का रास्ता रोककर बुरी नियत से हाथ पकडा व मना करने पर अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी व फरि. का मोबाईल ले लिया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 237/17 धारा 354,341,294,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना का अपराध पंजीबद्व
झाबुआ । फरियादी संजय पिता नरेन्द्र निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी बस क्र.एमपी-45 पी-1950 का चालक बस को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया फरि. को टक्कर मार कर चोट पहुचा सकता था। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 238/17 धारा 279 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी ईल्लुसिंह पिता मन्नुसिंह उम्र 19 साल नि. बिजलपुर के अवैध कब्जे से 200रू0/- की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 168/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजेश पिता अमरदास चंद्रावत निवासी कालीदेवी के अवैध कब्जे से 1100/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 94/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सकरा पिता कालु भुरिया नि. छापरी के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 95/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राकेश पिता बाबु किहोरी उम्र 35 साल नि. साड के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 96/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें