भुवनेश्वर 04 मई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने अाेडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से अगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिये आम सहमति से धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार चुनने की आज अपील की। पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में शामिल होने यहां पहुंचे श्री येचुरी ने आज शाम श्री पटनायक से राज्य सचिवालय में मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की। मुलाकात के बाद श्री येचुरी ने संवाददाताअों से कहा कि श्री पटनायक के साथ उनकी मुलाकात बहुत सौहार्दपूर्ण थी और उन्होंने मुख्यमंत्री से राष्ट्रपति चुनाव के लिये एक धर्मनिरपेक्ष आैर उपयुक्त उम्मीदवार चुनने की अपील की। माकपा महासचिव ने कहा कि राष्ट्रपति भवन और देश के धर्म निरपेक्ष पर्यवेक्षण के लिए राष्ट्रपति पद के लिए एक साझा और धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार का चुनाव जरूरी है। जब श्री येचुरी से इस मुद्दे पर श्री पटनायक के जवाब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा, “हम साझा धर्म निरपेक्ष उम्मीदवार की कोशिश करेंगे। ” हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए किसी नाम पर कोई चर्चा नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद के लिए साझा धर्म निरपेक्ष उम्मीदवार के लिए कांग्रेस, जद (एस), जद (यू), राजद और एनसीपी से पहले ही चर्चा हुई है। श्री येचुरी ने कहा कि जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी धर्म निरपेक्ष पार्टियां इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेगी। संविधान के अनुसार नए राष्ट्रपति 25 जुलाई से पहले कार्यालय ग्रहण करेंगे।
शुक्रवार, 5 मई 2017
येचुरी की पटनायक से अपील: साझा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें