लखनऊ 28 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजने के निर्देश देते हुए कहा है कि कानून का राज कायम रखने के लिए अपराधियों, भू-माफियाओं, वन, पशु तथा खनन माफियाओं, अवैध बूचड़खाना चलाने वालों तथा संगठित अपराध कराने वाले तत्वाें पर पैनी नजर रखी जाए। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों विशेष तौर पर थाना प्रभारियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन कर जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि जनमानस अपने काे सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल शाम वाराणसी मण्डल की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को किसी भी प्रकार के घटना-दुर्घटना होने पर स्वयं मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में डर का माहौल भी पैदा होगा। उन्होंने पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध वसूली की सूचना मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रविवार, 28 मई 2017
योगी ने दिये असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजने के निर्देश
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें