- कुछ पदलोलुप लोग कर रहे हैं संगठन को तोड़ने की कोषिष, संगठन गुटबाजी का कोई स्थान नहीं, होगी कठोर कार्रवाई
पटना:- आज के कुछ अखबारों में संगठन की बिहार इकाई भंग होने की खबर पर बिहार राज्य परिषद ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। संगठन ने इस खबर को भ्रामक बताते हुए कुछ स्वार्थी, पदलोलुप लोगों की कारस्तानी बताया है। बिहार इकाई के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम एवं सचिव सुषील कुमार ने संयुक्त तौर पर ब्यान जारी कर इन खबरों को प्रतिक्रियावादी एवं भ्रामक बताते हुए कहा कि अभी हाल ही में 16-18 अप्रैल, 2017 को गया में राज्य सम्मेलन हुआ जिसमें राज्य भर के 416 चुने हुए प्रतिनिधियों ने राज्य परिषद एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया था। संगठन ने गुटबाजी करने एवं तोड़ने वालों की कोई भी कोषिष कामयाब नहीं होगी इन तत्वों के खिलाफ संगठन सकती से निपटेगा। इन स्वार्थी तत्वों के द्वारा बुलाई गई बैठक अवैध है और 75 सदस्यीय।प्ैथ् बिहार राज्य परिषद में से मात्र 6 सदस्य कल बैठक में उपस्थित थे। संगठन ने गुटबाजी करने वालों पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें